Durga Puja: तस्वीरों में देखें सिंदूर खेला
पाँच दिनों बाद आज सिंदूर खेला के पश्चात माँ की बिदाई व विसर्जन।
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
देश के अन्य राज्यों की भांति राजधानी में भी आज पांच दिनों की दुर्गा पूजा करने के बाद पहले सिंदूर खेला के पश्चात माँ की बिदाई व विसर्जन किया गया।
आराम बाग पूजा समिति द्धारा आयोजित पूजा पंडाल में सिंदूर खेला के दौरान एक दूसरे को सिंदूर लगाते श्रद्धालु
आराम बाग पूजा समिति द्धारा आयोजित पूजा पंडाल में सिंदूर खेला के दौरान माँ की बक्ति में नृत्य करते श्रद्धालु
दिल्ली की सबसे पुरानी दुर्गापूजा समितियों में से एक आरामबाग पूजा समिति (एपीएस) पहाड़गंज में मोतिया खान, रानी झांसी कॉम्प्लेक्स में नारायण सत्संग मंदिर में दुर्गा पूजा पंडाल का 34वां संस्करण आयोजित किया। इस साल दुर्गा पूजा मोहत्सव की थीम “सुंदरी सुंदरबन” रही, जिससे उस इलाके के गरीब और साधन विहीन लोगों की ओर से लगातार झेले जाने वाले दुख, परेशानी और पीड़ा की समाज मे ध्यान आकर्षित किया गया।
सुंदर बन राष्ट्रीय उद्यान भारत के पश्चिम बंगाल राज्य के दक्षिणी भाग के सुंदरवन डेल्टा क्षेत्र में बाघ संरक्षित क्षेत्र है। यह पश्चिम बंगाल में हुगली और पूर्व में रायमंगल जैसे नदियों के आखिरी भाग में स्थित है। 2585 वर्गमीटर के आधे क्षेत्र में नदियां और झीलें हैं। सुंदर बन में रहने वाले लोग साल के 12 महीने बाढ़, चक्रवात, भूकंप और अकाल जैसी प्राकृतिक आपदाएं झेलते रहते हैं।
ये भी देखें:–
आरामबाग पूजा में सुंदरबन के निवासियों का दर्द झलका
https://dainikindia24x7.com/the-pain-of-the-residents-of-sunderbans-was-reflected-in-arambagh-puja/