खेल(Sport)देश (National)

DPL Season 2: मेगा ऑक्शन के लिए तैयार साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स, टारगेट – ट्रॉफी!

शिखर धवन बोले: अब वक्त है एक कदम आगे बढ़ने का, आयुष और श्वेता की अगुवाई में उतरेगी साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

बहुप्रतीक्षित दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) सीजन 2 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। आगामी 6 और 7 जुलाई को लीग के मेगा ऑक्शन का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें 6 जुलाई को पुरुष टीमों और 7 जुलाई को महिला टीमों के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होगी।

इस सीजन में पुरुष टूर्नामेंट में दो नई टीमों के जुड़ने से लीग का दायरा और प्रतिस्पर्धा दोनों ही बढ़ गए हैं। इसी के साथ रोमांच भी नए स्तर पर पहुँच गया है।

सबसे चर्चित टीमों में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स

पहले संस्करण की रनर-अप रही साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स (एसडीएस) इस सीजन में सबसे ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई है। टीम इस बार एक नए विज़न और सशक्त नेतृत्व के साथ मेगा ऑक्शन में उतरने को तैयार है।

पुरुष टीम ने अपने स्टार बल्लेबाज़ आयुष बडोनी को बरकरार रखा है, जो पिछले सीज़न में कप्तानी में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। वहीं, महिला टीम की कमान फिर से दिल्ली की होनहार क्रिकेटर श्वेता सेहरावत को सौंपी गई है।

यह साफ संकेत है कि एसडीएस फ्रेंचाइजी युवा और होनहार टैलेंट को प्रोत्साहित करने के मिशन पर काम कर रही है।

ऑक्शन की रणनीति – अनुभव और जोश का सही मिश्रण

साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ का फोकस इस बार ऑक्शन में ऐसे खिलाड़ियों को चुनने पर है, जिनमें अनुभव और युवा जोश का संतुलन हो। टीम का उद्देश्य है कि पुरुष और महिला दोनों टीमें इस बार खिताब जीतने के सपने को साकार करें।

मालिकों का विज़न और भरोसा

टीम के सह-मालिक और भारतीय क्रिकेट के स्टार शिखर धवन ने ऑक्शन से पहले उत्साह जाहिर करते हुए कहा:

हमने देखा है कि हमारी टीमें क्या कर सकती हैं, अब वक्त है एक कदम और आगे बढ़ने का। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स में हम सिर्फ टीम नहीं बना रहे, बल्कि जुनून, जज्बे और स्मार्ट क्रिकेट की एक मजबूत संस्कृति भी गढ़ रहे हैं। आयुष और श्वेता जैसे कप्तानों के साथ, भविष्य बेखौफ और सुनहरा नजर आ रहा है।

वहीं, दूसरे सह-मालिक ईशविन सिंह होरा (रीच ग्रुप) ने कहा:

इस सीजन का मुकाबला और भी बड़ा, बेहतर और ज्यादा रोमांचक होने वाला है। दो नई टीमों के पुरुष लीग में शामिल होने और महिला क्रिकेट के तेजी से उभरने के साथ, यह डीपीएल और दिल्ली क्रिकेट के लिए बेहद खास समय है। हम ऑक्शन में एक साफ रणनीति और भरोसे के साथ उतर रहे हैं और हमें एक शानदार सीज़न की उम्मीद है।

डीपीएल: युवा टैलेंट का भविष्य

डीडीसीए (दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन) के तत्वावधान में संचालित डीपीएल युवा क्रिकेटरों को प्रतिष्ठित मंच प्रदान करता है। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स जैसी फ्रेंचाइजी न सिर्फ प्रतियोगिता में उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्ध है, बल्कि दिल्ली के क्रिकेट इकोसिस्टम को सशक्त बनाने के लिए भी कार्यरत है।

2025 सीजन में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ट्रॉफी के लिए पूरी ताकत से उतरने को तैयार है। अब निगाहें हैं कि कौन खिलाड़ी टीम का हिस्सा बनते हैं और किस रणनीति से यह फ्रेंचाइजी इतिहास रचने की ओर बढ़ती है।

और अधिक खबरें पढ़ने के लिए यहां Click करें:–https://dainikindia24x7.com/colourful-festival-of-mangoes-in-new-delhi-raja-wala-mango-becomes-the-main-attraction-20584-2/
आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं।
🌟 Stay Updated with Dainik India 24×7!

Get the latest news on politics, entertainment, sports, and more right at your fingertips!

👉 Follow us for real-time updates:

Facebook: https://t.ly/FYJPi
X: https://t.ly/sQneh
Instagram: https://t.ly/NawEk

Join our community and stay informed!
Tags

Related Articles

Back to top button
Close