गाजियाबादगुरुग्रामदिल्ली-NCRदेश (National)नोएडाफरीदाबादब्रेकिंग न्यूज़
Trending

CNG PRICE HIKE: सीएनजी फिर 2.5 रु महंगी हुई, दिल्ली के कैब ड्राइवरों ने कंपनियों से की सैलरी बढ़ाने की मांग

दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी की कीमतों में 2.5 रुपए की यह बढ़ोतरी अचानक की गई है

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

CNG PRICE HIKE: दिल्ली समेत देशभर में महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ रखी है। पेट्रोल-डीजल तो छोड़िए राजधानी दिल्ली में Compressed Natural Gas (CNG) भी महंगी हो गई है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड कंपनी यानी आईजीएल ने बुधवार को सीएनजी के दाम 2.5 रुपए प्रति किलोग्राम तक बढ़ा दिए। अब राष्ट्रीय राजधानी में कैब ड्राइवर्स को 71.61 रुपए प्रति किलोग्राम के मूल्य से गैस भरवानी पड़ रही है।

सीएनजी की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से तंग कैब चालक पहले ही हड़ताल पर जाने का ऐलान कर चुके हैं। जिसके बाद दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी गाड़ियों में एसी चलाने पर कैब चालक यात्रियों से ज्यादा किराया वसूलने पर मजबूर हैं। READ MORE: अब दिल्ली-एनसीआर में कैब का सफर हुआ महंगा, उबर ने 12% किराया बढ़ाया 

CNG PRICE बढ़ने से खाली हाथ लौट रहे ड्राइवर

राजधानी में कैब चलाकर परिवार का गुजारा करने वाले पंकज ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा- पहले हम रोजाना 200-400 रुपए तक बचत कर लेते थे, लेकिन अब यह कमाई घटकर 100-150 रुपए प्रति दिन पर आ गई है। मौजूदा रेट पर सीएनजी गाड़ी का टैंक फुल कराने पर अब खाली हाथ ही घर लौटना पड़ रहा है।

एक अन्य कैब ड्राइवर जुबेर कहते हैं कि अगर हमारी मासिक सैलरी बढ़ती है तो इससे अच्छा कुछ नहीं होगा। फिर कम से कम हम लोग कुछ पैसे बचाकर घर तो लेकर जा पाएंगे और हमें कीमतें बढ़ने से भी ज्यादा परेशानी नहीं होगी।

हरियाणा के रेवाड़ी में CNG 80 रु. के पार

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी की कीमतों में 2.5 रुपए की यह बढ़ोतरी अचानक की गई है। इससे पहले गैस की कीमतें 8 दिन तक स्थिर रहीं। अब नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में सीएनजी 74.17 रु में मिल रही है, जबकि गुड़गांव में इसकी कीमतें 79.94 रुपए हैं। दूसरी ओर मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली में 78.84 रु और हरियाणा के रेवाड़ी में सीएनजी का मूल्य सबसे ज्यादा 82.07 रुपए तक पहुंच चुका है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close