IPL 2022, Mother’s Day Special: इस टीम ने बनाया Mother’s Day को खास, खिलाड़ियों की जर्सी पर लिखा होगा ये नाम
मैच में खास बात यह है कि लखनऊ के खिलाड़ियों की जर्सी पर उनकी मां के नाम लिखे होंगे।
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
IPL 2022 KKR vs LSG : आज IPL 2022 में डबल हेडर मुकाबलें में दुसरा मैच और सीजन का 53वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs LSG) के बीच खेला जाएगा। यह मैच आज शाम 7.30 बजे पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (MCA stadium Pune) में खेला जाना है। इस मुकाबले में खास बात यह है कि लखनऊ के खिलाड़ियों की जर्सी पर उनकी मां के नाम लिखे होंगे।
मदर्स डे स्पेशल होगी सुपर जाएंट्स की जर्सी
इस मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाड़ियों की जर्सी पर उनकी मां के नाम लिखे होंगे। बता दें 8 मई को मदर्स डे (Mother’s Day) के रूप में मनाया जाता है, इसी वजह से LSG के खिलाड़ी अपनी मां के सम्मान में जर्सी पर उनके नाम लिखवाकर मैदान पर उतरेंगे। लखनऊ सुपर जाएंट्स इस बात की घोषणा शनिवार को पने ट्विटर अकाउंट पर एक छोटा सा वीडियो पोस्ट करते हुए किया। और लिखा
“यह आपके लिए है, मां। आप इस तरह से मदर्स डे की तैयारी करते हैं – सुपर जाएंट्स का तरीका!”
“This one’s for you, Maa.”
Now THAT’s how you prepare for Mother’s Day – the #SuperGiant way! #AbApniBaariHai💪#IPL2022 🏆 #bhaukaalmachadenge #lsg #LucknowSuperGiants #T20 #TataIPL #Lucknow #UttarPradesh #LSG2022 pic.twitter.com/H4CNkJZ6LF— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 7, 2022
क्या कहते हैं आकड़े
लखनऊ इस सीजन में 10 में से 7 मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल में 14 अंक के साथ दूसरे पायदान पर है। वहीं बात करें कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2022 में 10 में से 6 मैच में हारकर प्वाइंट्स टेबल में टीम 8वें पायदान पर है।
लखनऊ सुपरजायंट्स की Playing 11 –
क्विंटन डी कॉक,
केएल राहुल (कप्तान),
दीपक हूडा,
मार्कस स्टोइनिस,
क्रुणाल पांड्या,
आयुष बदोनी,
जेसन होल्डर,
आवेश खान,
मोहसिन खान,
दुष्मंथ चमीरा,
रवि बिश्नोई
कोलकाता नाइटराइडर्स की Playing 11 –
बाबा इंद्रजीत,
आरोन फिंच,
श्रेयस अय्यर (कप्तान),
नितिश राणा,
रिंकू सिंह,
आंद्रे रसेल,
अनुकूल रॉय,
सुनील नरेन,
टिम साउथी,
उमेश यादव,
शिवम मावी