धर्म/समाज
Trending

दिगंबर जैन महिला परिषद ने साइबर अपराध के प्रति लोगों को जागरूक करने का लिया संकल्प

अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद ने डिजिटल साक्षरता कार्यशाला में सीखीं डिजिटल की बारीकियां

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद अपने संगठन में डिजिटल के प्रति जागरूकता पर जोर दे रही है। वर्तमान समय में आ रही डिजिटल समस्याओं के समाधान के लिए बुधवार को साकेत नगर जैन मंदिर के सभागार में डिजिटल साक्षरता प्रशिक्षण कार्यशाला (डिजिटल लिटरेसी वर्कशॉप) का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में परिषद की सदस्यों ने डिजिटल दुनिया की बारीकियां सीखीं। यह वर्कशॉप मैना सुंदरी संभाग भोपाल के अंतर्गत आस्था शाखा साकेत नगर द्वारा आयोजित की गई, जो करीब 4 घंटे तक चली।

इसमें डिजिटल प्रशिक्षक व मोबाइल जर्नलिज्म एक्सपर्ट राहुल चौकसे ने संगठन की सदस्यों को स्मार्टफोन डाटा सिक्योरिटी, ऑडियो-वीडियो प्रोडक्शन और साइबर अपराधियों से बचने के अहम टिप्स दिए। प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं ने स्मार्टफोन संचालन में आ रही तमाम समस्याओं से जुड़े प्रश्न भी पूछे और समाधान प्राप्त किया। इस दौरान साइबर अपराध से बचाव के लिए एक हैंडबुक भी प्रतिभागियों को दी गई।

महिलाओं ने बढ़ाया डिजिटल ज्ञान

मैना सुंदरी संभाग की अध्यक्ष संगीता चौधरी ने बताया कि डिजिटल युग में हर किसी को स्मार्टफोन की तकनीकी भाषा और इसका बेहतर उपयोग सीखना आवश्यक है, नहीं तो हम कई तरह के साइबर फ्रॉड और अन्य परेशानियों में उलझ सकते हैं। संभागीय सचिव जयंती जैन ने कहा कि हमारे संगठन की महिलाओं को लंबे समय से डिजिटल प्रशिक्षण की जरूरत महसूस हो रही थी। इसी क्रम में संगठन ने डिजिटल लिटरेसी वर्कशॉप कराई। कार्यक्रम का संचालन और व्यवस्था आस्था शाखा की अध्यक्ष ललित मन्या जैन ने की।

इस दौरान संभागीय अध्यक्ष संगीता चौधरी ने आस्था शाखा की नव निर्वाचित सदस्यों को पद पट्टिका पहना कर उनके पद पर सुशोभित किया। वहीं, पिछले तीन माह में आयोजित प्रतियोगिता के पुरस्कारों का वितरण भी किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष हीरामणि जैन, प्रांतीय उपाध्यक्ष वंदना सिंघई, राखी जैन, सुनीता जैन, स्वाति जैन, दिशा जैन, प्रतिभा जैन, ज्योति जैन, राखी जैन, सुषमा जैन, कृष्णा जैन, योगिता जैन, सीमा जैन, शोभा हाथीशाह समेत करीब 50 महिलाएं मौजूद रहीं।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close