ओलिंपिक विजेताओं का “इस्कॉन” द्वारका में स्वागत है…
ओलिंपिक विजेताओं केलिए "इस्कॉन" द्वारका की ओर से बधाई

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
बरसों की रुकी हुई लकीर से जब कोई आगे बढ़ता है तो वह इतिहास बन जाता है। देश के लिए नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलिंपिक में भाला फेंकने में स्वर्ण पदक जीतकर जो इतिहास रचा है, वह देश के लिए हमेशा यादगार रहेगा। इसी याद को तरोताजा बनाए रखने के लिए इस्कॉन द्वारका, नई दिल्ली प्रशासन ने स्वर्ण, रजत व कांस्य ओलिंपिक पदक विजेताओं एवं उनके परिवारों के लिए यहाँ स्थित ‘गोविंदा रेस्टोरेंट’ में लाइफटाइम के लिए सुविधाएँ देने का निर्णय लिया है।
स्वर्ण पदक विजेता–नीरज चोपड़ा, रजत पदक विजेता—भारोत्तोलक मीराबाई चानू, मुक्केबाज–रवि कुमार दहिया व कांस्य पदक विजेता–बेडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधू, बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन, पहलवान बजरंग पूनिया और हॉकी टीम के सभी खिलाड़ी इसके लिए बधाई के पात्र हैं।
गौरतलब है कि प्रसादम जैसी अनेक खाने-पीने की चीजों के साथ-साथ इन खिलाड़ियों के लिए आवास की सुविधा को भी प्रमुखता दी गई है। यहाँ नव-निर्माणाधीन गेस्ट हाउस में जब भी वे आना चाहें, स्वागत स्वरूप उन्हें आवास की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही खास बात यह है कि इस्कॉन की ओर से लाइफ मेंबरशिप भी दी जाएगी।
* इस्कॉन की लाइफ मेंबरशिप दी जाएगी।
* गोविंदा रेस्टोरेंट, इस्कॉन, द्वारका में लाइफटाइम के लिए सेवाएँ।
* यहाँ के गेस्ट हाउस में भी आवास की सुविधा।
रुक्मिणी द्वारकाधीश मंदिर, इस्कॉन, द्वारका के प्रबंधन से जुड़े हेमंत कुमार कहते हैं कि निस्संदेह वैश्विक मंच पर जीत की खुशी का यह पल उन्नत एवं गौरवशाली विजेताओं का स्वागत करने का है। उन्हें दिल से लगाने का है। उनकी इच्छाशक्ति, संकल्प, संयम और जुनून पर गर्व करने का है। सही मायनों में यह जीत अन्य खिलाड़ियों के लिए भी एक प्रेरणा है। आइए आप सब भी इस्कॉन, द्वारका के साथ इन देश के दुलारों का स्वागत करें।
प्रस्तुति- वंदना गुप्ता