दिल्ली-NCRब्रेकिंग न्यूज़राजनीति
Trending
दिल्ली के डिप्टी सीएम का दावा- मेरे PA को ED ने किया गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने खंडन करते हुए कहा कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में छापेमारी की है। देवेंद्र शर्मा नाम के एक शख्स से पूछताछ की जा रही है। एजेंसी ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। अगर किसी को अरेस्ट किया जाएगा तो उसकी जानकारी दी जाएगी।

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) पर आरोप लगाते हुए कहा कि ईडी ने आबकारी नीति मामले में उनके निजी सचिव (PA) के घर पर छापेमारी करी है। इसके बाद उसे अरेस्ट कर अपने साथ ले गए हैं।
दिल्ली में आबकारी नीति के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कार्रवाई करते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के PA के यहां छापेमारी की है जिसके बाद उनको पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई।
आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेता मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया—
इन्होंने झूठी FIR कर मेरे घर रेड करवाई, बैंक लॉकर तलाश लिए, मेरे गाँव में जाँच कर ली लेकिन मेरे ख़िलाफ़ कहीं कुछ नहीं मिला
आज इन्होंने मेरे PA के घर पर ईडी की रेड करी वहाँ भी कुछ नहीं मिला तो अब उसको गिरफ़्तार कर के ले गये है.भाजपा वालो! चुनाव में हार का इतना डर..
— Manish Sisodia (@msisodia) November 5, 2022
वहीं उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आरोपों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने खंडन करते हुए कहा कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में छापेमारी की है। देवेंद्र शर्मा नाम के एक शख्स से पूछताछ की जा रही है। एजेंसी ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। अगर किसी को अरेस्ट किया जाएगा तो उसकी जानकारी दी जाएगी।