काम की खबर (Utility News)देश (National)ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

Booster Doze Free : कोरोना के बचाव के लिए बूस्टर डोज मुफ्त, 15 जुलाई से 75 दिन तक लगवा पाएंगे

केंद्र सरकार ने 18 साल से अधिक उम्र के सभी भारतीय नागरिकों को Coronavirus की रोकथाम के लिए बूस्टर डोज (Booster Doze) लगाने का ऐलान किया।

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

Free Booster Doze: केंद्र सरकार ने 18 साल से अधिक उम्र के सभी भारतीय नागरिकों को कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए बूस्टर डोज (Booster Doze) लगाने का ऐलान किया। एहतियाती तौर पर लगने वाले यह कोविड टीका (Covid vaccine) बिल्कुल मुफ्त होगा। मोदी कैबिनेट (Modi Govt) ने बुधवार को यह निर्णय लिया। इसके मुताबिक, 15 जुलाई 2022 से 75 दिनों तक कोई भी वयस्क नागरिक (18 साल या उससे ऊपर) सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर फ्री में बूस्टर डोज (Free Booster Doze) ले सकता है। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर सरकार ने कोरोना के तीसरे डोज का तोहफा दिया है।



केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट किया- ‘आजादी के अमृत महोत्सव के जश्न में 15 जुलाई से अगले 75 दिनों तक सभी सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर 18 साल और उससे ऊपर के लोगों को मुफ्त में कोविड टीके की एहतियाती खुराक दी जाएगी। इससे कोरोना से अतिरिक्त सुरक्षा मिलेगी।’ ALSO READ: राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्‍ध हैं 10.89 करोड़ से अधिक कोविड-19 टीके


बूस्टर डोज की मांग बढ़ेगी


सरकारी आकड़ों के मुताबिक, 18 से 59 उम्र के सिर्फ 1% लोगों ने ही प्राइवेट तौर पर बूस्टर डोज लिया है। इसमें भी स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंट लाइन वर्कर शामिल हैं। 13 जुलाई तक तीसरी खुराक के लिए पात्र कुल 64 करोड़ लोगों में से 8% ने ही बूस्टर डोज लगवाया है। ऐसे में अब 18 से 59 उम्र में बूस्टर डोज की मांग बढ़ सकती है। अभी प्राइवेट में बूस्टर डोज लगवाने पर 225 रुपये देने होते हैं और टीका लगाने वाले अस्पताल को 150 रुपये प्रति खुराक का भुगतान करना होता है।


दूसरे और तीसरे डोज का अंतराल कम हुआ


बता दें कि केंद्र सरकार ने 10 अप्रैल से आम नागरिकों को बूस्टर डोज लगाने की अनुमति दी थी। लेकिन सीनियर सिटीजन, हेल्थ वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर को 10 जनवरी से ही तीसरी खुराक दी जा रही थी। पिछले हफ्ते ही केंद्र सरकार ने दूसरी और तीसरी खुराक के बीच का अंतराल घटाकर 9 महीने से 6 कर दिया था। ऐसा इसलिए किया गया था, क्योंकि तीसरी खुराक के लिए रखे गए टीके इस साल की तीसरी तिमाही में एक्सपायर होने वाले हैं। कोविशील्ड टीके का दिसंबर में बना बैच सितंबर को एक्सपायर होने वाला है।

राज्यों के पास 10 करोड़ डोज पड़े हैं

आंकड़ों की मानें तो 13 जुलाई तक कोविड टीके की करीब 10 करोड़ ऐसी खुराकें राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के पास हैं, जो इस्तेमाल से बच गई हैं। इनमें ज्यादार कोविशील्ड के डोज हैं। सभी वयस्कों को 75 दिनों तक मुफ्त एहतियाती खुराक देने से सरकारी खजाने पर 270 करोड़ से 1,600 करोड़ रुपये (टीके की मांग पर निर्भर करेगा) का बोझ पड़ सकता है। सरकार ने पिछले साल जुलाई में कोविशील्ड (215 रुपये प्रति खुराक) और कोवैक्सीन (225 रुपये प्रति खुराक) का खरीद मूल्य बढ़ा दिया था।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close