उत्तर प्रदेशराजनीति
प्रदेश ही नहीं पूरे देश में कांग्रेस पार्टी एक होकर लड़ी -राहुल गांधी
रायबरेली में राहुल गांधी ने जताया जनता का आभार
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और रायबरेली, वायनाड लोकसभा सीट से सांसद राहुल गांधी आज यानि 11 जून सोमवार को रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट जीताने के लिए जनता का आभार व्यक्त करने अपनी बहन और पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस पार्टी के महासचिव संगठन के.सी वेणुगोपाल के साथ रायबरेली पहुंचे।
कांग्रेस पार्टी के प्रमुख नेता और सांसद राहुल गांधी के द्वारा जनता को आभार व्यक्त करने वाले कार्यक्रम में उनके साथ इस दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा, पार्टी महासचिव के.सी वेणुगोपाल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, अमेठी लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद किशोरी लाल शर्मा समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आभार सभा को संबोधित करते हुए कहा कि “प्रदेश ही नहीं पूरे देश में कांग्रेस पार्टी एक होकर लड़ी। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मिलकर एक साथ लड़ाई लड़ी तभी ये अच्छे नतीजे आए हैं। ये हमने पहली बार देखा कि इंडिया गठबंधन ने एक साथ लड़ाई लड़ी।”
कांग्रेस प्रमुख नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि “भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साख लगातार गिर रही है। अगर वाराणसी लोकसभा सीट से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ती तो पीएम मोदी की हार निश्चित थी। उत्तर प्रदेश के चुनाव नतीजे इस बात का सबूत हैं कि अब यहां से मोदी और योगी, दोनों का प्रभाव लगातार कम हो रहा है। लोग अब बीजेपी की तोड़-फोड़ की राजनीति को अच्छी तरह से समझ चुके हैं। इस बार कांग्रेस पार्टी रायबरेली, अमेठी सहित पूरे हिंदुस्तान में एक होकर लड़ी।”
राहुल गांधी ने आगे अपने सम्बोधन में कहा कि “देश की आत्मा को समझ में आ गया कि नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह जी हिंदुस्तान के संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। हिंदुस्तान की जो नींव है, उसके साथ ये लोग खिलवाड़ कर रहे हैं. इसलिए पूरा देश एकसाथ आ गया। इसके अलावा 2014 में हिंदुस्तान की राजनीति में एक बदलाव आया। हमने पहली बार देखा कि प्रधानमंत्री खुलकर हिंसा और नफरत की राजनीति कर रहे हैं।”
राहुल गांधी ने बीजेपी की अयोध्या की हार पर बोलते हुए कहा कि “बीजेपी केवल अयोध्या में ही नहीं हारी, बल्कि वाराणसी से भी जान बचाकर निकले हैं प्रधानमंत्री जी। प्रियंका गांधी अगर वाराणसी में लड़ जाती तो हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री 2-3 लाख वोटों से वाराणसी का चुनाव हार जाते। आपने देखा, वे (BJP) अयोध्या की सीट हार गए। अयोध्या का मंदिर बनाया, लेकिन इनॉगरेशन में एक भी गरीब नहीं था। देश की राष्ट्रपति को कहा कि तुम यहां नहीं आ सकती।”
वंही कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आभार सभा में आई जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि “हमें अमेठी और रायबरेली में ऐतिहासिक जीत मिली। मुझे गर्व है कि यहां की जनता ने पूरे देश में यह संदेश भेजा कि हमें सच्ची और समर्पित राजनीति चाहिए। हम आपके आभारी हैं। हम पूरी श्रद्धा और निष्ठा के साथ आपके लिए काम करेंगे। मैं इस जीत के लिए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देती हूं।”
– ओम कुमार
और खबरें पढ़ने के लिए यहां Click करें:– https://dainikindia24x7.com/sonia-gandhi-again-elected-president-of-congress-parliamentary-party-16975-2/
आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं। और हमें X (Twitter) यानि @ Dainikindia24x7 पर follow भी कर सकते हैं।