photo galleryखेल(Sport)
Trending
बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने (INBL) 5×5 की घोषणा की
इस दिन को भारतीय बास्केटबॉल के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में अंकित किया जाना चाहिए। इससे जमीनी स्तर पर सैकड़ों प्रतिभाओं का मूल्यांकन होगा।
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
आज हयात रेजीडेंसी में बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) ने आईएनबीएल 5×5 सीजन -1की घोषणा (Announcement) की। जिसमें जनवरी 2023 में प्लेऑफ में जाने से पहले बेंगलुरू, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता की टीमें 3 राउंड में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। टीमों और व्यक्तियों के लिए 50 लाख रुपये से अधिक की पुरस्कार राशि दांव पर लगी है।
बीएफआई के एमएलसी अध्यक्ष और भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के उपाध्यक्ष डॉ. के.गोविंदराज ने इस फैसले पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस दिन को भारतीय बास्केटबॉल के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में अंकित किया जाना चाहिए। इससे जमीनी स्तर पर सैकड़ों प्रतिभाओं का मूल्यांकन होगा। उन्होंने कहा कि इसी वर्ष पूर्व में, आईएनबीएल 3×3 सीजन-1में देशभर के 20 शहरों में 9,000 से अधिक खिलाडियों ने अपनी काबलियत (ability) दिखाई। बीएफआई का वर्तमान लक्ष्य भारतीय राष्ट्रीय टीमों को 2027 के फीबा (एफआईबीए) बास्केटबॉल विश्व कप और उसके बाद संभवतः ओलंपिक में खेलने के लिए तैयार करना है।
बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव चंदर मुखी शर्मा ने कहा यह राष्ट्रीय महासंघ की जिम्मेदारी है कि वह सुनिश्चित (Assured) करे कि खिलाड़ियों और कोचों के लिए पर्याप्त प्रतिस्पर्धा हो और साथ ही समर्थकों और प्रशंसकों के पर्याप्त मनोरंजन का भी ध्यान रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली, पुणे और कटक में 6 टीमें 3 राउंड में आपस में मुकाबला करेंगी। पहला राउंड दिल्ली में 12-16 अक्टूबर के बीच और दूसरा राउंड दो हफ्ते बाद 26-30 अक्टूबर से कटक में खेला जाएगा। तीसरा राउंड 14-18 दिसंबर के बीच पुणे में होगा। प्लेऑफ का आयोजन 11-15 जनवरी के बीच बेंगलुरु में किया जाएगा। प्रत्येक राउंड 5 दिनों का होगा जिसमें 6 टीमें राउंड-रॉबिन आधार पर एक बार सभी शेष टीमों के खिलाफ मुकाबला करेंगी। तीन राउंडों में उनके प्रदर्शन को जोड़कर अंतिम रैंकिंग तैयार की जाएगी जो उनके प्लेऑफ में जाने का आधार बनेगा। इस मौके पर सीनियर पीआरओ अमित पांडे ने सभी आंगतुकों व एफबीआई से जुड़े सभी रिसोर्स पर्सन और मीडिया कर्मियों का आभार व्यक्त किया।