चुनाव (Election)दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025
लक्ष्मी नगर में AAP के बीबी त्यागी का शक्ति प्रदर्शन, नामांकन से पहले निकाली पदयात्रा
लक्ष्मी नगर विधानसभा की जनता पदयात्रा के दौरान बीबी त्यागी का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस यात्रा बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए इनके साथ ही महिलाओं की की भी बड़ी संख्या मौजूद रही

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
-ओम कुमार
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने 70 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। अब उम्मीदवार अपना-अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं क्योंकि नामांकन दाखिल करने के लिए सिर्फ एक दिन का समय बचा है। 17 जनवरी नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि है। आज का दिन भी नामांकन दाखिल करने के नाम रहा। वंही दिल्ली की चर्चित सीटों में से एक लक्ष्मी नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार बी.बी त्यागी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
बीबी त्यागी ने नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले एक विशाल पदयात्रा निकाली जिसमें विशाल संख्या में लोग शामिल हुए। पदयात्रा के दौरान बीबी त्यागी ने सबसे मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। लक्ष्मी नगर विधानसभा की जनता पदयात्रा के दौरान बीबी त्यागी का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस यात्रा बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए इनके साथ ही महिलाओं की की भी बड़ी संख्या मौजूद रही।
पूर्वी दिल्ली की लक्ष्मी नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार वरिष्ठ नेता बीबी त्यागी की पदयात्रा में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता संजय सिंह शामिल हुए।
संजय सिंह ने जनता जनार्दन से अपील करते हुए कहा कि लक्ष्मी नगर विधानसभा से बीबी त्यागी को दिल्ली के सबसे अधिक वोटों से जीता कर विधानसभा भेजना है।


लक्ष्मी नगर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार बीबी त्यागी ने अपना नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि “आज लक्ष्मी नगर विधानसभा की सम्मानित जनता एवं आदरणीय राज्यसभा सांसद संजय सिंह जी की उपस्थिति में लक्ष्मीनगर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में लक्ष्मी नगर को और बेहतर बनाने के संकल्प के साथ नामांकन दाखिल किया। मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूँ कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर दिल्ली में विकास की गति लगातार जारी रहेगी। नामांकन कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ को देखकर मुझे न केवल उम्मीद है, बल्कि पूर्ण विश्वास है कि लक्ष्मी नगर से आम आदमी पार्टी की जीत सुनिश्चित है और अरविन्द केजरीवाल जी दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे।”
लक्ष्मी नगर विधानसभा में मुख्य मुकाबला बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच माना जा रहा है। बीजेपी ने इस सीट से वर्तमान विधायक अभय वर्मा को टिकट दिया है तो वंही कांग्रेस पार्टी ने सुमित शर्मा को टिकट दिया है। आम आदमी पार्टी ने वरिष्ठ और लक्ष्मी नगर में सबसे लोकप्रिय नेता बीबी त्यागी को चुनावी मैदान में उतारा है।
वंही बात करें लक्ष्मी नगर विधानसभा की तो साल 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अभय वर्मा ने यह सीट जीती थी। उन्हें 65,735 वोट मिले थे। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नितिन त्यागी को 64,855 वोटों मिले थे वो दूसरे नंबर पर रहे थे। कांग्रेस के उम्मीदवार हरि दत्त शर्मा को मात्र 4,872 वोट मिले थे। वहीं साल 2015 के चुनाव में लक्ष्मी नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नितिन त्यागी ने जीत दर्ज की थी। उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार बीबी त्यागी को 5 हजार वोटों के मामूली अंतर से हराया था। इस बार 2025 के विधानसभा चुनाव में बीबी त्यागी ने बीजेपी छोड़कर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और पार्टी ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें लक्ष्मी नगर सीट से उम्मीदवार बनाया।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और चुनाव का परिणाम 8 फरवरी को घोषित किया जाएगा। दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं।
और खबरें पढ़ने के लिए यहां Click करें:–https://dainikindia24x7. com/nomination-prem-chauhan- filed-a-nomination-in-deoli- and-a-crowd-gathered-at-the- rally19561-2/
आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं।


Get the latest news on politics, entertainment, sports, and more right at your fingertips!
Follow us for real-time updates:
Facebook: https://t.ly/FYJPi
X: https://t.ly/sQneh
Instagram: https://t.ly/NawEk
Join our community and stay informed!