photo galleryकाम की खबर (Utility News)देश (National)
Trending
नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में लॉन्च होगा एक विशेष सिक्का
इस 75 रुपये के सिक्के का वजन 35 ग्राम होगा और इसमें 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी कॉपर, और 5-5 फीसदी निकल और जिंक धातु का मिश्रण होगा

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का लोकार्पण करेंगे। इस लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 75 रुपए का सिक्के को लॉन्च करेंगे। वित्त मंत्रालय के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक नए संसद भवन के लोकार्पण के उपलक्ष्य में भारत सरकार 75 रुपये का एक विशेष सिक्का लॉन्च करेगी।
सिक्के के बारे में दी गई जानकारी के मुताबिक, इस 75 रुपये के सिक्के का वजन 35 ग्राम होगा और इसमें 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी कॉपर, और 5-5 फीसदी निकल और जिंक धातु का मिश्रण होगा। इस सिक्के का निर्माण भारत सरकार की कोलकाता टकसाल में किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा रविवार 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में लगभग 25 राजनीतिक दलों के शामिल होने की संभावना है, वहीं 19 दलों ने इस नए संसद भवन उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने का फैसला किया है।
भारतीय जनता पार्टी (BJP)समेत सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के 18 घटक दलों के साथ ही सात गैर एनडीए दल समारोह में शामिल होंगे। जैसे बहुजन समाज पार्टी, शिरोमणि अकाली दल, जनता दल (सेक्यूलर), लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास), वाईएसआर कांग्रेस, बीजू जनता दल और तेलुगू देशम पार्टी इस समारोह में शामिल होंगी। वंही शिवसेना (एकनाथ शिंदे), नेशनल पीपुल्स पार्टी, नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी, सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा, जननायक जनता पार्टी, अन्नाद्रमुक, आईएमकेएमके, आजसू, आरपीआई, मिजो नेशनल फ्रंट, तमिल मनीला कांग्रेस, आईटीएफटी (त्रिपुरा), बोडो पीपुल्स पार्टी, पीएमके, एमजीपी, अपना दल और एजीपी के नेता इस नए संसद भवन उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।
जिन राजनैतिक पार्टियों ने इस कार्यक्रम का बहिष्कार किया है उसमे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी, आम आदमी पार्टी, शिवसेना(उद्धव ठाकरे), तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल(यूनाइटेड), राष्ट्रीय लोकदल,नेशनल कांफ्रेंस समेत 19 दल शामिल हैं।
-ओम कुमार





