शहीद भगत सिंह जयंती पर श्रद्धांजलि, क्रांतिकारियों को शहीद का दर्जा देने की मांग तेज
व्यापारियों ने भगत सिंह को किया नमन, सरकार से उठाई शहीद का दर्जा देने की आवाज़

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
शहीद-ए-आजम भगत सिंह जी की जयंती पर वरिष्ठ व्यापारी नेता एवं नेशनल अकाली दल के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा की अध्यक्षता में व्यापारियों और समाजसेवियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उपस्थित सभी ने सरकार से देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान क्रांतिकारियों को शहीद का दर्जा देने की मांग उठाई।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान व्यापारी नेता दीपक मित्तल, सदर बाजार बारी मार्केट ट्रेड्स एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वरिंदर आर्य, सुनील पुरी, तरुण सोनी, शेखर कटारिया, गंगाधर सहित कई व्यापारी उपस्थित रहे। इस दौरान सभी ने “इंकलाब जिंदाबाद”, “भारत माता की जय” और “क्रांतिकारियों को शहीद का दर्जा दो” जैसे नारे भी लगाए।

परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, राजगुरु, सुखदेव समेत अनेक क्रांतिकारियों ने देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। लेकिन आज तक उन्हें शहीद का दर्जा नहीं मिला, न ही उनके परिवारों को कोई सरकारी सहायता मिल पाई है।
उन्होंने कहा कि यह बेहद दुखद है कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी इन क्रांतिकारियों के बलिदान को उचित सम्मान नहीं दिया गया। सरकार को चाहिए कि इन महान बलिदानियों को शहीद का दर्जा देकर उनकी स्मृति को जीवित रखे। यह कदम आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति की प्रेरणा देगा और समाज को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाएगा।

Stay Updated with Dainik India 24×7!
Follow us for real-time updates:




