दिल्ली-NCRशिक्षा/रोजगार (Education/Job)
Trending

Education: भारत को तकनीकी शिक्षा पर ध्यान देने की जरूरत- मनीष सिसोदिया

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

 

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीते शुक्रवार को घोषणा की कि दिल्ली सरकार अपने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में बाजार की आवश्यकताओं के अनुसार गुणवत्तापूर्ण प्रयोगशालाएं स्थापित करने के लिए काम कर रही है। सिसोदिया ने आईटीआई जहांगीरपुरी में जैक्वार फाउंडेशन के मदद से विकसित की गई अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे की एक कॉस्मेटोलॉजी लैब और एक आधुनिक प्लंबिंग लैब के साथ एक नए शैक्षणिक ब्लॉक का उद्घाटन किया।डिप्टी सीएम ने बताया कि आईटीआई जैसे प्रशिक्षण संस्थानों से निकलने वाले प्रतिभाशाली छात्र भविष्य में एक नया अध्याय लिखेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा देश तभी विकसित होगा जब देश का हर युवा कुशल होगा। आज हमारे आईटीआई छात्रों को उनके असाधारण कौशल के कारण बड़ी कंपनियों में नौकरी मिल रही है, लेकिन अब ऐसा माहौल बनाने की जरूरत है, ताकि वे न केवल नौकरी तलाशने वाले बल्कि नौकरी देने वाले भी बन सकें, “सिसोदिया ने कहा कि विकसित देशों की तरह भारत को भी तकनीकी शिक्षा (Technical Education) पर ध्यान देने की जरूरत है। Read More:जड़ेजा के दोहरे शतक के बीच आया कौन? सोशल मीडिया पर दिखा फैंस का गुस्सा

देश में नया माहौल तैयार करने की है जरुरत- सिसोदिया बता दें कि डिप्टी सीएम ने कहा कि आईटीआई में जरूरतों के हिसाब से क्वालिटी लैब स्थापित किए जा रहे हैं, जिससे बच्चों को अलग-अलग फील्ड वर्क के लिए हैंड्स-ऑन एक्सपीरियंस मिल सके। उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में प्रोफेशनल कोर्सेज पर फोकस किया जा रहा है, लेकिन आज भी भारत के साथ-साथ कई विकासशील देशों में बच्चों के मन में चाहे-अनचाहे ये बात डाली जाती है कि यदि उन्होंने ग्रेजुएशन नहीं किया तो कुछ नहीं किया। उसके विपरीत विकसित देशों में टेक्निकल एजुकेशन पर फोकस किया जाता है।

 

Tags

Related Articles

Back to top button
Close