दिल्ली-NCRमनोरंजनमनोरंजन (Entertainment)शिक्षा/रोजगार (Education/Job)
Trending

Summer Workshop: ‘संस्कार रंग टोली’ के बच्चों ने जमाए रंग -दीपक दुआ

एन. एस. डी. निदेशक रमेश चंद्र गौड़ और संस्कार रंग टोली के प्रमुख रिकेन के मार्गदर्शन में थिएटर शिक्षिका स्निग्धा पॉल व उनके छात्र-छात्राओं ने इस मेले के अंत में एक नाटक भी मंचित किया

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

दिल्ली स्थित प्रतिष्ठित राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय यानी नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) ने रंगमंच व सिनेमा की दुनिया को बहुत सारे बेहद प्रतिभाशाली कलाकार दिए हैं। वही एन.एस.डी. हर साल गर्मियों की छुट्टियों में 16 साल तक के बच्चों के लिए ग्रीष्मकालीन वर्कशॉप का आयोजन भी करता है।
      राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय की थिएटर इन एजुकेशन कंपनी यानी संस्कार रंग टोली के तत्वाधान में आयोजित की जाने वाली इन कार्यशालाओं में 8 से 16 साल तक के दिल्ली के बच्चे अलग-अलग केंद्रों में बहुत सारी गतिविधियों के द्वारा अपने व्यक्तित्व को निखारते हैं। पांच हफ्ते की इस कार्यशाला के बाद बच्चों के आत्मविश्वास में जबर्दस्त बढ़ोतरी होती है जो आगे चल कर उन्हें जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने में मदद करती है।
     इस बरस दिल्ली के प्रशांत विहार के एक स्कूल में 23 मई से 25 जून तक आयोजित ऐसी ही एक कार्यशाला में थिएटर गुरु अजय मनचंदा के मार्गदर्शन में बच्चों ने बहुत सारी नई-नई चीजें सीखीं व कार्यशाला के अंत में एक मेला भी आयोजित किया जिसमें उनके पेरेंट्स ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया। एन. एस. डी. निदेशक रमेश चंद्र गौड़ और संस्कार रंग टोली के प्रमुख रिकेन के मार्गदर्शन में थिएटर शिक्षिका स्निग्धा पॉल व उनके छात्र-छात्राओं ने इस मेले के अंत में एक नाटक भी मंचित किया।
Tags

Related Articles

Back to top button
Close