दिल्ली-NCRशिक्षा/रोजगार (Education/Job)
Trending
परीक्षा पर चर्चा का आयोजन लिटिल फ्लावर्स विद्यालय में
सीधा प्रसारण विद्यालय के रजत भवन तथा प्रांगण में लगी स्क्रीन पर किया गया

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा पर चर्चा” इस विषय के संदर्भ में छात्रों तथा उनके अभिभावकों द्वारा उठाए गए प्रश्नों का बड़ी ही सरलता और सुगमता से समाधान करते हुए देश के युवा वर्ग को प्रोत्साहित और उनका मार्गदर्शन किया। शाहदरा, शिवाजी पार्क स्थित लिटिल फ्लावर्स पब्लिक सीनियर सेकंडरी विद्यालय (Little Flowers Public Senior Secondary School) में यह आयोजन किया गया।

इसका सीधा प्रसारण विद्यालय के रजत भवन तथा प्रांगण में लगी स्क्रीन पर किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य अतिथि मनोज तिवारी (सांसद), विशिष्ट अतिथि जितेंद्र महाजन (विधायक नवीन शाहदरा), मुकेश बंसल (काउंसलर कर्दमपुरी), चंद्रशेखर (वार्ड प्रेसिडेंट कर्दमपुरी), मनोज त्यागी ( डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट) अंशु शर्मा (वाईस प्रेजिडेंट), कुसुम तोमर, इन सभी अतिथियों ने लिटिल फ्लॉवर्स विद्यालय के कार्यक्रम में आयोजित परीक्षा पर चर्चा विषय में छात्रों के बीच उपस्थित होकर विद्यालय में दिखाए गए इस कार्यक्रम को सफल बनाया। बोर्ड परीक्षार्थियों (Board examinees) ने भी अपने प्रश्नों का समाधान पाया।

सभी अतिथियों ने छात्रों का दिशा निर्देशन किया। विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती सी.एम. पटेल, प्रधानाचार्या श्रीमती नीता दुआ, आर.डी. पटेल (प्रबंध निदेशक लिटिल फ्लावर्स विद्यालय) ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा मुख्य अतिथि मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने लिटिल फ्लॉवर्स विद्यालय (Little Flowers School) के छात्रों और प्रबंधन समिति द्वारा इस आयोजन को सफल बनाने के लिए बधाई दी।

पूर्वी दिल्ली सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) लिटिल फ्लावर स्कूल में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में भाग लेते हुए।





