photo galleryदिल्ली-NCRदेश (National)बहुत खूबब्रेकिंग न्यूज़
Trending

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया नया संसद भवन

नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन श्रमिकों को सम्मानित किया, जिनका योगदान नए संसद भवन के निर्माण में रहा

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

भारत के नए संसद भवन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार (28 मई 2023) सुबह देश को समर्पित किया।
इस उद्घाटन समारोह में सम्पूर्ण कार्य वैदिक विधि विधान से संपन्न किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘सत्ता हस्तांतरण के प्रतीक’ सेंगोल (राजदंड) को विधि विधान से लोकसभा स्पीकर के आसन के पास स्थापित किया। इस दौरान लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला भी साथ में उपस्थित थे।
रविवार को सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने नए संसद भवन परिसर में हवन-पूजन किया। हवन कार्य कर्नाटक के शृंगेरी मठ के पुजारियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न किया गया।
तमिलनाडु से आए शैव पुरोहितों से प्रधानमंत्री मोदी ने सेंगोल को स्वीकार किया‌ और उसे साष्टांग दण्डवत प्रणाम करने के बाद लोकसभा भवन में स्थापित किया।
नए संसद भवन (New Parliament)के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, विदेशमंत्री एस. जयशंकर, विज्ञान एवं तकनीक मंत्री जितेंद्र सिंह, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, के साथ तमाम केंद्रीय मंत्री और कई राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ भारतीय जनता पार्टी (BJP)के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी और पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ-साथ कई देशों के विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नए संसद भवन उद्घाटन कार्यक्रम में 75 रुपए का एक विशेष सिक्का भी जारी किया।
नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन श्रमिकों (workers) को सम्मानित किया, जिनका योगदान नए संसद भवन के निर्माण में रहा।
-ओम कुमार
Tags

Related Articles

Back to top button
Close