photo galleryशिक्षा/रोजगार (Education/Job)हेल्थ/फूड
Trending
MBA Mania: स्किल यूनिवर्सिटी लाई ‘रियल स्टेट’ में एमबीए प्रोग्राम
भारत में छात्रों को रियल एस्टेट क्षेत्र में विशेषज्ञता विकसित करने का अवसर मिलेगा।
![MBA Mania: स्किल यूनिवर्सिटी लाई ‘रियल स्टेट’ में एमबीए प्रोग्राम MBA Mania: स्किल यूनिवर्सिटी लाई ‘रियल स्टेट’ में एमबीए प्रोग्राम](https://dainikindia24x7.com/wp-content/uploads/2023/03/IMG-20230306-WA0078.jpg)
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
देश में पहली बार स्किल एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए रियल स्टेट में एमबीए और पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम शुरू किया गया है। लैमरिन टेक गवर्नमेंट स्किल्स यूनिवर्सिटी (Lamarin Tech Government Skills University) द्वारा सोमवार को दिल्ली में यह एमबीए पाठ्यक्रम जारी किया गया। इन पाठ्यक्रमों को सेव मैक्स ग्लोबल एजुकेशन (Save Max Global Education) ने तैयार किया है। विश्वविद्यालय का कहना है कि पीजी डिप्लोमा और एमबीए दोनों प्रोग्राम 100 प्रतिशत कैंपस प्लेसमेंट के साथ जारी किए गए हैं।
सेव मैक्स एजुकेशन के संस्थापक और सीईओ रमन दुआ (Raman Dua) ने कहा कि यह भारत में अब तक का पहला रियल एस्टेट पीजी प्रोग्राम है। इसे नई शिक्षा नीति और यूजीसी के दिशानिर्देशों के अनुसार तैयार किया गया है। व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में एमबीए प्रोग्राम 60 सीटों के साथ 2 वर्ष की अवधि का है। वहीं रियल एस्टेट में पीजी डिप्लोमा 1 वर्ष का है और इसमें 120 सीटे हैं। किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन करने वाले छात्र रियल एस्टेट में पीजी डिप्लोमा के लिए आवेदन कर सकते हैं। देशभर से इस पाठ्यक्रम के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को तय योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
रमन दुआ आगे कहते हैं, हमारा उद्देश्य रियल एस्टेट(Real estate) उद्योग में आने वाली पीढ़ियों के लिए रोजगार के अवसरों को बढ़ाना है। हम रियल एस्टेट क्षेत्र में अपना मूल्यवान अनुभव और ज्ञान प्रदान करना चाहते हैं। छात्रों को उद्योग की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किए गए पेशेवर पाठ्यक्रमों से इस स्किल में निपुण बनाया जाएगा। इसके साथ ही कुशल पेशेवरों को रियल एस्टेट उद्योग में कदम रखने के लिए प्रोत्साहित करना भी संभव हो सकेगा। दुआ के मुताबिक रियल स्टेट भारत में दूसरा सबसे बड़ा रोजगार सृजक है। यह भारत में छात्रों को रियल एस्टेट क्षेत्र में विशेषज्ञता (Specialization) विकसित करने का अवसर देगा। उन्होंने बताया कि यह रियल एस्टेट क्षेत्र में भी एआई, एमएल, एआर, वीआर, मेटावर्स आदि।