photo galleryधर्म/समाजराज्य (State)
गुरुद्वारा शीशगंज साहिब की तरफ जाने वाली बंद पड़ी सड़क को खोलने के लिए विचार-विमर्श…
सरना ने शहरी विकास प्राधिकरण के अतिरिक्त सचिव से मुलाकात की
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी के पूर्व प्रधान हरविंदर सिंह सरना ने शीशगंज साहिब गुरुद्वारा की तरफ जाने वाले बंद पड़ी सड़क को खोलने के लिए शहरी विकास प्राधिकरण के अतिरिक्त सचिव श्रीमती रेणु शर्मा से मुलाकात की। बैठक में गुरुद्वारा साहिब को जोड़ने वाले विकल्पीय रास्तो पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक के परिणामों से सन्तुष्ट नज़र आ रहे शिरोमणि अकाली दल दिल्ली, महासचिव ने इस मसले का जल्द हल निकालने का अस्वाशन दिया। सरना अपने बैठकों में सरकार को सलाह दे रहे है की रेलवे स्टेशन से होते हुए फुव्वारे वाले मार्ग को गुरुद्वारा साहिब से जोड़ा जाए। यदि संभव हो तो मैजेस्टिक सिनेमा वाले मार्ग पर भी विचार किया जाए। ज्ञात रहे कि शीश गंज साहिब गुरुद्वारा के मुख्य सड़क मार्ग पर “नो एंट्री” का बोर्ड लगने से आवाजाही बाधित है। जिसको लेकर सिख संगत में भारी रोष देखा गया था। बीते हफ्ते शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के प्रतिनिधियों ने प्रदर्शन किया था, और दिल्ली ट्रैफिक कमिश्नर से मिलकर संज्ञान पत्र भी दिया था।