देश (National)युवागिरीराजनीति
Trending

Lemon Price Hike: अचानक नींबू के दामों में क्यों हो रहीं बढ़ोतरी,सोशल मीडिया पर मीम्स ही मीम्स पढ़े पूरी ख़बर

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

नई दिल्ली. लगातार पेट्रोल डीजल के दाम तो बढ़ ही रहे हैं लेकिन महंगाई की रेस में अब नींबू भी आ गए। नींबू की कीमत अब 350 रुपए प्रति किलो हो गई हैं। नींबू के बढ़े रेट से आम जनता परेशान हैं कि एकदम से दामों में इतनी बढ़ोतरी कैसे हो गई। दामों में बढ़ोतरी होने से लोग अब नींबू नहीं खरीद पा रहे हैं। गृहणियां परेशान हैं, उनका रसोई का बजट गड़बड़ा गया है।

सब्जी विक्रेता बताते है कि पेट्रोल-डीजल के दामों में आई तेजी का असर सब्जियों पर भी दिखाई देने लगा है। सब्जियों के दाम बढ़ने से आम जनता सब्जी कम खरीद रही है। बता कि 4 अप्रैल तक जो नींबू 60 रुपए पाव बिक रहा था, आज उसका रेट 300 रुपए किलो पहुंच गया है। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि, इस बार नींबू पहले जितना सस्ता नहीं होगा, बल्कि उसके रेट में अभी और उछाल देखा जा सकता है।

वहीं, सब्जियों के साथ-साथ रसोई गैस, पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है, जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ने लगा है। तो वहीं, किचन का बजट भी गड़बड़ा गया है। हरा धनिया का दाम फरवरी में 60 रुपए प्रतिकिलो था जो बढ़कर 100 रुपये पहुंच गया था। एक ग्राहक ने कहा, लगभग हर सब्जी के दाम बढ़ गए हैं। एक मिडिल क्लास ग्राहक के लिए इतनी महंगी सब्जी खरीदना मुश्किल है। Read More:  मध्यप्रदेश के सीधी में पत्रकारों को किया अर्धनग्न, थाना प्रभारी और इंस्पेक्टर लाइन अटैच

सोशल मीडिया पर मिम्स भी बनने लगे। आइए देखते हैं मज़ेदार मिम्स जो आपको इस चिलचिलाती धुप में तनाव भरी ज़िंदगी में ठहाके लगाने पर मजबूर कर दे ।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close