photo galleryराजनीति

हमने मीडिया पर कभी कोई प्रतिबंध नहीं लगाया -राजनाथ सिंह

आरएसएस (RSS) की साप्ताहिक मैगजीन पांचजन्य की स्थापना दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

भारतीय जनता पार्टी (BJP) और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को एक कार्यक्रम मीडिया की आजादी पर बात करते हुए कहा कि “प्रेस की स्वतंत्रता के उल्लंघन का आरोप लगाने वाले भूल जाते हैं कि उनकी पार्टी (भारतीय जनता पार्टी) की सरकारों ने किसी भी मीडिया संगठन पर ‘कभी कोई प्रतिबंध नहीं लगाया’ और न ही किसी के अभिव्यक्ति की आजादी के अधिकारों का हनन किया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर बात प्रेस की स्वतंत्रता की है तो कांग्रेस ने ऐसा करने के लिए संविधान में संसोधन तक किया था”।
आरएसएस (RSS) की साप्ताहिक मैगजीन पांचजन्य की स्थापना दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) कहा कि “अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के संबंध में देश में फिर से एक बहस शुरू हो गई है। ये काफी दिलचस्प है कि जो आज प्रेस की स्वतंत्रता के उल्लंघन की बात कर रहे हैं, वो ये भूल चुके हैं कि चाहे बात अटल जी की सरकार की बात हो या फिर मोदी जी की मौजूदा सरकार की।  किसी ने भी कभी किसी मीडिया (Media) के संस्थानों पर प्रतिबंध नहीं लगाया और ना ही किसी के बोलने के अधिकारों का हनन किया है”।
Tags

Related Articles

Back to top button
Close