क्राइम (Crime)दुनिया (International)देश (National)धर्म/समाजब्रेकिंग न्यूज़राज्य (State)सिटी टुडे /आजकल
“हिंदू सेना की सरकार से गुहार”
मुंबई 1993ब्लास्ट के दोषियों को भारत लाया जाए व फांसी दी जाए : हिंदू सेना
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
मुंबई 1993ब्लास्ट के दोषियों को भारत लाया जाए व फांसी दी जाए.
आज हिंदू सेना ने जंतर मंतर पर दाऊद इब्राहिम के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर उसका पोस्टर जलाया।
धरने को संबोधित करते हुए हिंदू सेना प्रमुख विष्णु गुप्ता ने कहा कि 28 साल हो गए हैं मुम्बई ब्लास्ट को और उसमें मारे गए लोगों के परिवार और देश को अभी तक न्याय नहीं मिला हम मीडिया के माध्यम द्वारा भारत सरकार से मांग करते हैं कि सरकार दाऊद इब्राहिम सहित मुंबई ब्लास्ट में लिप्त सभी आरोपियों को चाहे वो जिस भी देश में है उस देश पर डिप्लोमैट दबाव बना कर उन्हें भारत लाए और फांसी दे!
इसी खबर से जुडी तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें :- dainikindia24x7.com/?p=637
भूपिंदर सिंह