न्यूजीलैंड PM की गुरुद्वारा यात्रा को सरना ने बताया सिख मूल्यों की वैश्विक पहचान का प्रतीक
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री की गुरुद्वारा यात्रा का सरना ने किया स्वागत, सिख मूल्यों की बढ़ती पहचान को बताया 'अच्छा संकेत'

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
शिरोमणि अकाली दल (दिल्ली) के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना ने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन (New Zealand PM Christopher Luxon) की ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री रकाब गंज साहिब यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया है। सरना ने इसे विश्व स्तर पर सिख मूल्यों की बढ़ती मान्यता का प्रतीक बताया।
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री लक्सन का यह दौरा वैश्विक मंच पर सिखी के न्याय, सेवा और बलिदान जैसे मूल्यों को रेखांकित करता है। यह न केवल सिख समुदाय के लिए सम्मानजनक है, बल्कि दुनिया भर में सिख संस्कृति और योगदान को पहचान भी देता है।”
न्यूजीलैंड में सिख समुदाय की सफलता को सराहा
सरना ने न्यूजीलैंड में सिख समुदाय की सफलता का श्रेय उनकी कठिन मेहनत और सेवा भावना को दिया। उन्होंने कहा, “न्यूजीलैंड में सिख समुदाय ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान दिया है, जिससे उन्हें व्यापक सराहना मिली है। प्रधानमंत्री लक्सन की यह यात्रा उनकी उपलब्धियों का सम्मान करती है।”
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सिखों ने न्यूजीलैंड में अपने परिश्रम, ईमानदारी और सेवा के मूल्यों के माध्यम से एक अमिट छाप छोड़ी है।
प्रधानमंत्री मोदी की सराहना
सरना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की न्यूजीलैंड के समकक्ष के साथ ऐतिहासिक गुरुद्वारों की यात्रा की भी सराहना की। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी को सिख विरासत स्थलों का सम्मान करते हुए देखना बहुत खुशी की बात है। इससे महाद्वीपों में सिख इतिहास और सिद्धांतों की बेहतर समझ विकसित होगी।”
सिखी के मूल्यों की वैश्विक प्रेरणा
सरना ने कहा कि किसी सरकार के प्रमुख का गुरुद्वारा श्री रकाब गंज साहिब का दौरा सिख इतिहास की महान कुर्बानियों और न्याय के सिद्धांतों को सम्मान देने जैसा है। उन्होंने कहा, “यह यात्रा दुनियाभर के लोगों को सिखी की प्रेरक शिक्षाओं से जोड़ने का काम करती है।”
उन्होंने उम्मीद जताई कि ऐसे दौरे भविष्य में भी होते रहेंगे, ताकि सिख संस्कृति और उसके मानवीय मूल्यों का प्रचार-प्रसार जारी रहे।


Get the latest news on politics, entertainment, sports, and more right at your fingertips!
Follow us for real-time updates:
Facebook: https://t.ly/FYJPi
X: https://t.ly/sQneh
Instagram: https://t.ly/NawEk