खेल(Sport)
Trending

IND VS WI: T-20 सीरीज जीतने के लिए West Indies ने इस खिलाड़ी की कराई एंट्री, India को रहना होगा अलर्ट

Ind vs WI: 29 जुलाई को शुरु होने वाले T-20 मुकाबले से पहले West Indies ने अपने धाकड़ बल्लेबाज की टीम में वापसी कराई है। जो टीम इंडिया के लिए खतरा पैदा कर सकता है।

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

IND vs WI: वेस्टइंडीज ( West Indies) बहुत ही खतरनाक टीम मानी जाती है। उनके खिलाफ मुकाबला इतना आसान नहीं होने वाला है. वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया ( India ) की निगाहें टी20 सीरीज जीतने पर होंगी. आज (29 जुलाई) से भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में पांच टी20 मैचों की वेस्टइंडीज ने भारत ( India ) के खिलाफ अपनी टी20 टीम में एक स्टार प्लेयर की वापसी कराई है. ये प्लेयर बहुत ही आतिशी बैटिंग करता है।

इस खिलाड़ी की हुई वापसी 

वेस्टइंडीज टीम में शिमरोन हेटमायर(Shimron hetmyer) की 8 महीने के लंबे समय बाद वापसी हुई है। टी20 वर्ल्ड कप के बाद से वेस्टइंडीज टीम से नदारद रहे शिमरोन हेटमायर(Shimron hetmyer) को भारत सीरीज के लिए वापस बुला लिया गया है। टीम का कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को बनाया गया है। वहीं, उपकप्तानी की जिम्मेदारी रोवमैन पॉवेल को सौंपी गई है. निकोलस पूरन(Nicholas Pooran) ने वेस्टइंडीज टीम के लिए 42 टी20 मैचों में 666 रन बनाए हैं. वहीं, आईपीएल में वह राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते है, इसलिए वह भारतीय खिलाड़ियों के खेल से अच्छी तरह से वाकिफ हैं।

सेलेक्टर ने दिया ये बयान

इनसाइड स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक वेस्टइंडीज( West Indies ) टीम के सेलेक्टर ने डेसमंड हेन्स ने कहा, ‘हम शिमरोन हेटमायर(Shimron hetmyer) का वापस स्वागत करते हैं और उन्हें वेस्टइंडीज टीम के साथ फिर से देखना अच्छा है। वह बल्लेबाजी समूह को मजबूत करेंगे और उनके अनुभव और अनुकूलन क्षमता के साथ हमारे पास एक ‘फिनिशर’ है जो टीम को मैच जिता सकता है और फैंस को खुश कर सकता है.’ Read More: India vs West Indies: टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, वेस्टइंडीज दौरे से बाहर हुआ ये स्टार बल्लेबाज!

Ind vs WI सीरीज पर होंगी Team India  की निगाहें 

वेस्टइंडीज ( West Indies ) के खिलाफ भारतीय टीम ने धमाकेदार अंदाज में वनडे सीरीज जीत ली। अब रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) की कप्तानी में टीम इंडिया की निगाहें टी20 सीरीज जीतने पर होंगी। दूसरी और निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) की कमान वाली वेस्टइंडीज( west Indies) टी20 क्रिकेट में धमाल मचाने के लिए बेताब होगी. वेस्टइंडीज ने अपनी पिछले सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ जीती थी।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close