देश (National)राजनीतिसिटी टुडे /आजकल
Trending

मानसून सत्र में आप सभी का स्वागत है -पीएम मोदी

मानसून सत्र 2023 नए संसद भवन बनने के बावजूद पुराने संसद भवन में हो रहा है

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

गुरुवार से संसद का मानसून सत्र 2023 शुरू हो गया। मानसून सत्र के शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि मानसून सत्र के दौरान जन विश्वास बिल को पेश किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि मानसून सत्र 2023 नए संसद भवन बनने के बावजूद पुराने संसद भवन में हो रहा है। इस मानसून सत्र में लगभग 31 बिल पेश किए जाएंगे। ये सत्र 11 अगस्त तक चलेगा। आज संसद का पहला दिन हंगामेदार रहा और कार्यवाही को 21 जुलाई शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दिया था।
        प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मानसून सत्र शुरू होने से पहले देश को सम्बोधित करते हुए कहा कि “मानसून सत्र में आप सभी का स्वागत है। सावन का पवित्र मास चल रहा है। सावन मास पवित्र संकल्प और पवित्र कार्यों के लिए बहुत ही उत्तम माना जाता है। मुझे विश्वास है कि सभी सांसद मिलकर इस मानसून सत्र का जनहित में सर्वाधिक उपयोग करेंगे, संसद और हर सांसद की जो जिम्मेवारी है, ऐसे अनेक कानूनों को बनाना और उस पर चर्चा करना बहुत आवश्यक है। चर्चा जितनी पैनी होती है, उतना जनहित में दूरगामी परिणाम देने वाले अच्छे निर्णय होते हैं”
        आगे प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर घटना पर बोलते हुए कहा कि “मणिपुर की जो घटना सामने आई है वो किसी भी सभ्य समाज के लिए ये शर्मसार करने वाली घटना है। गुनाह करने वाले कितने और कौन हैं, वो अपनी जगह पर हैं, पर बेइज्जती पूरे देश की हो रही है। मैं सभी मुख्यमंत्रियों से आग्रह करता हूं कि वो अपने राज्यों में कानून व्यवस्थाओं को और मजबूत करें. खासतौर पर हमारी माताओं-बहनों की रक्षा के लिए कठोर से कठोर कदम उठाए”
        प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगे कहा कि “इस देश के किसी भी कोने में, किसी के भी राज्य सरकार में राजनीति और वाद-विवाद से ऊपर उठकर कानून व्यवस्था का महत्व और नारी का सम्मान है। मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि किसी भी गुनहगार को बख्शा नहीं जाएगा। कानून अपनी पूरी शक्ति से और सख्ती से एक के बाद एक कदम उठाएगा। मणिपुर की इन बेटियों के साथ जो हुआ है इसको कभी माफ नहीं किया जाएगा”।
        वंही केंद्रीय संसदीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने मणिपुर मामले पर कहा कि “हमने स्पष्ट कर दिया है कि हम दोनों सदनों (राज्यसभा और लोकसभा) में मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार हैं। मणिपुर एक संवेदनशील विषय है। गृहमंत्री विस्तार से चर्चा का जवाब देंगे। स्पीकर को चर्चा की तारीख तय करने दीजिए हम चर्चा करने के लिए तैयार है”।
         केंद्रीय कानून मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि “संसद का सत्र चल रहा है। मणिपुर मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक में चर्चा हुई थी, इस पर सरकार चर्चा के लिए तैयार है उसके बाद भी विपक्ष को कुछ न कुछ करके सदन को बाधित करने का बहाना चाहिए। हम चर्चा करना चाह रहे हैं, आज इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री ने भी बयान दिया है”।
          वंही केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि “प्रधानमंत्री ने 2 महिलाओं (मणिपुर में) के साथ जिस तरह का व्यवहार और अत्याचार हुआ, उसकी घोर निंदा की है और कड़े शब्दों में कहा है कि कितने भी हो और कोई भी हो, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. मगर दूर्भाग्य ये है कि विपक्षी दल इस मामले को राजनीति के रूप में देखते हैं, राजनीति करना चाहते हैं. हमने सदनों में कहा है कि हम चर्चा के लिए तैयार है मगर विपक्ष चर्चा से भागना चाह रहा है”।
-ओम कुमार
Tags

Related Articles

Back to top button
Close