Corona Vaccination: देश में अब तक 12-14 साल के 50 लाख से ज्यादा बच्चों को पहला डोज

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
नई दिल्ली. केन्द्रीय स्वास्थय मंत्री मनसुख मंडावीया बूधवार को जानकारी दी है कि देश भर में 12 से 14 साल के 50 लाख से अधिक बच्चो का पहला डोज लग चुका है। यह जानकारी केन्द्रीय स्वास्थय मंत्री ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।
इससे पहले देश में कोरोना मामलों में लगातार गिरावट को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने महामारी की रोकथाम के लिए लगाई गई पाबंदियों को खत्म कर दिया है। 31 मार्च से कोरोना प्रतिबंध खत्म होने की संभावना है। दो साल बाद इन पाबंदियों से देश के लोगो को मुक्ति मिलेगी है।
Another feather in the cap of the world's largest vaccination drive 💉
Over 50 lakh youngsters between 12-14 age group have received their first dose of #COVID19 vaccine 👦🏻 👧🏻
Extremely proud of our young warriors!#SabkoVaccineMuftVaccine pic.twitter.com/3mk4OnLJ4e
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) March 23, 2022
केंद्र सरकार ने 24 मार्च 2020 को आपदा प्रबंधन कानून 2005 के तहत पहली बार कोरोना की गाइडलाइंस जारी की थी। इसके बाद कई मौकों पर इस गाइडलाइंस में बदलाव किए गए। Read More: Yogi 2.0 के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी पूरी, 25 मार्च को इतने सदस्य लेंगे मंत्री पद की शपथ
कोरोना के मामलों की बात करें तो बीते सात सप्ताहों में कोरोना के नए मामलों में काफी कमी आई है। 22 मार्च को देश में कुल सक्रिय केस की संख्या मात्र 23,913 रही। दैनिक पॉजिटिविटी रेट भी 0.28 फीसदी है। इसके साथ ही केंद्र व राज्यों के साझा प्रयासों से अब तक देशवासियों को कोविड रोधी टीकों की 181.56 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।
इस बीच केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने राज्यों को खत लिखकर ने कहा है कि बीमारी की प्रकृति को देखते हुए लोगों को अभी भी स्थिति से सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि जब भी कोरोना मामलों की संख्या में कोई वृद्धि हो तो राज्य और केंद्र शासित प्रदेश स्थानीय स्तर पर त्वरित और सक्रिय कार्रवाई कर सकते हैं।