photo galleryउत्तर प्रदेशखेल(Sport)ब्रेकिंग न्यूज़
Trending
हमें नहीं पता कल कैसा होगा, जिंदा होंगे या नहीं- विनेश फोगाट
आज नए संसद भवन के सामने शांतिपूर्ण महिला महापंचायत आयोजित करेंगे

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष और कैसरगंज से लोकसभा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर भारतीय पहलवानों का धरना कई दिनों से लगातार चल रहा है। अपनी मांगों को अंजाम तक पहुंचाने के लिए भारतीय पहलवान हर संभव कोशिश कर रहे।
भारतीय पहलवानों ने रविवार को महिला महापंचायत करने का फैसला किया है। पहलवानों ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि ” वे 28 मई को नए संसद भवन के सामने शांतिपूर्ण महिला महापंचायत आयोजित करेंगे। भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने जानकारी देते हुए कहा कि “सरकार समझौते का दवाब बना रही है। इस दौरान भावुकता के साथ उनकी आंखों में आंसू भी आ गए।

विनेश फोगाट (Vinesh Phogat)ने आगे मीडिया से बात करते हुए कहा कि “हमें नहीं पता कल कैसा होगा, जिंदा होंगे या नहीं, एक महीने से न्याय के लिए बैठे हैं। समर्थन के लिए आने वाले लोगों को डिटेन किया जा रहा है। मानो बृज भूषण देवता हो। उन्होंने आगे कहा कि, हम कुछ चीजें क्लियर करना चाहते हैं। यहां बहुत मुश्किल से बैठे हैं। सरकार हम पर समझौते का दबाव बना रही है। लेकिन हम महिला पहलवान समझौते के लिए तैयार नहीं हैं। जो कंडीशन दी जा रही है, वह बदमाशों को गिरफ्तार करने की नहीं है”
पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि “कल (रविवार) होने वाली महिला सम्मान पंचायत होकर रहेगी। सरकार ने पंजाब से आ रही महिलाओं को भारी पुलिस बल तैनात करके रोक लिया है। अंबाला स्तिथ एक गुरुद्वारा साहिब में रुकने का प्रबंध किया गया था, जिसे पुलिस थाने में तब्दील कर दिया गया है। धरने से जुड़े कई कार्यकर्ताओं के घर में छापेमारी हो रही है। पुलिस ने पूरी नई दिल्ली को बंद कर दिया है।
जानकारी के लिए बता दें कि इन महिला पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India)के पूर्व अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh)पर यौनशोषण का आरोप लगाया है। और इसी सिलसिले में दिल्ली में बृजभूषण शरण सिंह के उपर एक एफआईआर दर्ज की गई है।
-ओम कुमार