photo galleryकाम की खबर (Utility News)देश (National)पर्यटनब्रेकिंग न्यूज़
Trending

Vande Bharat Express: PM मोदी ने पुरी-हावड़ा वंदे भारत को दिखाई हरी झंडी, महज साढ़े 6 घंटे में पहुंचेंगे कोलकाता से पुरी

जब वंदे भारत एक स्थान से दूसरे स्थान से गुजरती है तो उसमें भारत की गति और भारत की प्रगति

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

ओडिशा को उसकी पहले वंदे भारत एक्सप्रेस मिल गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी।
वह इस लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े, जबकि ओडिशा के गवर्नर गणेशी लाल, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सशरीर शामिल हुए।
     यह वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express)पुरी से हावड़ा के लिए चलेगी। पुरी से कोलकाता जाने में अब केवल साढ़े 6 घंटे का समय लगेगा। प्रधानमंत्री ने पुरी और कटक रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी और 8000 करोड़ रुपये से अधिक की कई रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास कर राष्ट्र को समर्पित किया।
     ओडिशा (Odisha)को पहली वंदे भारत और अन्य रेल परियोजनाएं देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज जब वंदे भारत एक स्थान से दूसरे स्थान से गुजरती है तो उसमें भारत की गति और भारत की प्रगति दिखाई देती है। अब कोलकाता से पूरी जाना हो या पूरी से कोलकाता ये यात्रा केवल साढ़े 6 घंटे की हो गई है।
     ओडिशा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 16 कोच वाली होगी। यह ट्रेन पुरी से चलने के बाद खड़गपुर, भद्रक, बालासोर, कटक, भुवनेश्वर, खुर्दा स्टेशनों पर रुकते हुए हावड़ा में टर्मिनेट होगी।
यात्रियों का मन मोह रहा स्वदेशी डिजाइन
वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वदेशी रूप से डिजाइन किया गया ट्रेन सेट अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से युक्त है जो आपको एक बेहतर अनुभव देगी। इसकी सीटें अधिक आरामदायक और अधिक सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान करेगी। वंदे भारत के चलने से मध्य प्रदेश का पर्यटन और बढ़ेगा। ट्रेन के डिजाइन को देख कर लगता है कि इंजीनियरों ने इस पर बहुत काम किया है। यह डिजाइन यात्रियों का मन मोह रहा है। सब तरफ इसकी तारीफ हो रही हैं। यह ट्रेन पर्यटन को और क्षेत्र में आर्थिक विकास को बढ़ावा देगी।
स्कूली बच्चों ने किया सफर
वंदे भारत एक्सप्रेस में विभिन्न स्टेशनों से स्कूली बच्चों ने सफर का आनंद लिया। इन बच्चों ने ट्रेन की सुविधाओं का आनंद भी लिया। बच्चों ने बताया कि ट्रेन की सफाई और उसकी कंफर्टेबल सीट्स ने उन्हें बहुत आकर्षित किया। उन्होंने कई ट्रेनों में सफर किया है लेकिन वंदे भारत का अनुभव सबसे शानदार रहा। विद्यार्थियों को ट्रेन में भोजन भी दिया गया। बच्चों ने कहा की यह सफर उनकी जिंदगी का सबसे यादगार सफर रहा।
आधुनिकीकरण की ओर भारतीय रेलवे
वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों को चला कर रेलवे ने साबित कर दिया की उसकी क्षमता क्या है और वह किस रफ्तार पर काम कर रही है। अब यह स्पष्ट है कि भारतीय रेलवे का आधुनिकीकरण बड़ी तेजी हो रहा है, इसका एक और उदाहरण हमें विद्युतीकरण के काम से भी मिल रहा है। आए दिन हम सुन रहे हैं कि देश के किसी न किसी हिस्से में रेलवे नेटवर्क का शत-प्रतिशत बिजलीकरण हो चुका है। ये इसी बात की गवाही देता है कि 21वीं सदी का भारत अब नई सोच और नए अप्रोच के साथ काम कर रहा है।
—————-ट्रेन में सुविधायें——————-
1- स्वचालित दरवाजे, जो ट्रेन रुकने के बाद ही खुलते है।
2- डायरेक्ट चालक दल से बात करने की सुविधा
3- पूरी ट्रेन में सीसीटीवी
4- फायर अलार्म की सुविधा
5- हर बोगी में फायर एक्सटिंग्विशर
6- हर बोगी में एलईडी स्क्रीन की सुविधा
7- मोबाईल व अन्य उपकरणों के लिए चार्जिंग सॉकेट
8- नेत्रहीन यात्रियों के लिए ब्रेल लिपि में सूचनाएँ
9- आरपीएफ द्वारा पूरी ट्रेन की निगरानी
10- खाने- पीने व स्वच्छता पर ध्यान
पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस गुरुवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस के एसी चेयर कार का किराया 1,265 रुपये होगा जबकि एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2,130 रुपये होगा। वापसी में, पुरी से यह ट्रेन दोपहर 1.50 बजे खुलेगी जो रात 8.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
Tags

Related Articles

Back to top button
Close