UNDP यूथ चैंपियन संजना सांघी: युवाओं को सशक्त बना रही हैं वैश्विक मंच पर
संजना सांघी ने बढ़ाया भारत का मान, यूएन मंच पर युवाओं की बनी प्रेरणादायक आवाज़

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
भारतीय अभिनेत्री और समाजसेवी संजना सांघी आज केवल सिनेमा जगत में ही नहीं, बल्कि वैश्विक मंच पर भी एक प्रभावशाली नाम बन चुकी हैं। संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) की यूथ चैंपियन के रूप में वे न केवल युवाओं की आवाज़ बुलंद कर रही हैं, बल्कि सतत विकास और सामाजिक परिवर्तन के बड़े मिशन का नेतृत्व भी कर रही हैं।
यूएनडीपी दुनिया के 170 से अधिक देशों में गरीबी उन्मूलन, असमानता में कमी और सशक्तिकरण जैसे अहम लक्ष्यों पर काम करता है। संजना का इस वैश्विक संगठन से जुड़ाव, उनके सामाजिक सरोकारों और युवाओं की भूमिका को नया आयाम देता है।
सबसे युवा वक्ता बनीं संजना
2024 में संजना यूएन महासभा को संबोधित करने वाली सबसे युवा भारतीय बनीं, जो अपने आप में ऐतिहासिक क्षण था। यह वही प्रतिष्ठित मंच है जहाँ पूर्व में प्रियंका चोपड़ा जोनास जैसी हस्तियों ने भी अपनी बात रखी है। कॉलेज के दिनों से ही सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहीं संजना, अब वैश्विक युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं।
“सपना देखने से आगे बढ़कर, उसे सच कर रहे हैं युवा”
अपने अनुभव साझा करते हुए संजना कहती हैं,
“यह बेहद प्रेरणादायक है कि युवा सिर्फ बेहतर दुनिया का सपना नहीं देख रहे, बल्कि उसे साकार करने में जुटे हैं। यूएनडीपी के साथ मेरा सहयोग, इन्हीं युवा आवाज़ों को मंच देने और उनके समाधान दुनिया तक पहुँचाने का माध्यम बना है।”
युथ फॉर चेंज और युथ को:लैब की अगुवाई
इस साल संजना को यूएन मुख्यालय में ‘Youth for Change’ अभियान की अगुवाई के लिए आमंत्रित किया गया। यह पहल युवाओं को न्यायसंगत, समावेशी और सतत समाज की दिशा में भागीदारी के लिए प्रेरित करती है।
इसके अलावा 2025 में संजना ‘Youth Co:Lab’ के समापन समारोह का उद्घाटन करेंगी। नीति आयोग और यूएनडीपी के सहयोग से चल रही यह पहल युवा सामाजिक उद्यमियों के लिए एक प्रभावशाली मंच है। संजना की भूमिका इन नवाचारों को प्रोत्साहित करने और अगली पीढ़ी को सामाजिक सरोकारों के साथ स्टार्टअप निर्माण के लिए प्रेरित करने की रहेगी।
न्यूयॉर्क से दिल का रिश्ता
वैश्विक मंचों पर सक्रिय रहने वाली संजना को न्यूयॉर्क सिटी से भी खास लगाव है। वे अक्सर अपने सोशल मीडिया पर सेंट्रल पार्क की सैर, टाइम्स स्क्वायर की चहल-पहल और मेट म्यूज़ियम की प्रदर्शनी जैसे अनुभव साझा करती हैं।
उनके लिए न्यूयॉर्क केवल सम्मेलन स्थल नहीं, बल्कि ऐसा शहर है जो उन्हें बार-बार नई ऊर्जा और प्रेरणा देता है।
संजना सांघी आज केवल एक अभिनेत्री नहीं, बल्कि बदलाव की प्रतिनिधि, युवाओं की आवाज़, और एक वैश्विक नेता हैं, जो हर मंच से संदेश दे रही हैं— “बदलाव अब दूर नहीं, युवा हाथों से आकार ले रहा है।”
Stay Updated with Dainik India 24×7! 
Get the latest news on politics, entertainment, sports, and more right at your fingertips!
Follow us for real-time updates:
Facebook: https://t.ly/FYJPi
X: https://t.ly/sQneh
Instagram: https://t.ly/NawEk





