धर्म/समाजशिक्षा/रोजगार (Education/Job)
सिक्खी की नींव तभी मजबूत हो सकती है जब बच्चे गुरमत के साथ जुड़ें -कालका-काहलों
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के "गुरमत कैंप" में 16,000 से अधिक बच्चों ने गुरसिक्खी जीवन की शिक्षा प्राप्त की
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) द्वारा गर्मी की छुट्टियों में लगाये गये गुरमत कैंप में 16 हजार से अधिक बच्चों ने गुरसिक्खी जीवन जीने की शिक्षा प्राप्त की है और इस मामले में धर्म प्रचार कमेटी के चेयरमैन स.जसप्रीत सिंह करमसर द्वारा की गई कड़ी मेहनत से ही गुरमत कैंप लगाये जाने का आयोजन सफल रहा है। यह प्रक्टावा डीएसजीएमसी के अध्यक्ष स.हरमीत सिंह कालका व महासचिव स.जगदीप सिंह काहलों ने किया है।
आज यहां गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब में भाई लखी शाह वणजारा हाल में आयोजित गुरमत कैंप के समाप्ती समागम के पहले दिन एकत्र हुए बच्चों को संबोधन करते हुए स. कालका व स. काहलों ने कहा कि यह बहुत विशाल और उत्तम प्रयास स. जसप्रीत सिंह करमसर की सोच के कारण सफलता की पौढ़ी चढ़ा है जिसमें गर्मी की छुटिटयों में बच्चे गुरसिक्खी जीवन के साथ जुड़े हैं। उन्होने कहा कि जहाँ बच्चों ने गुरसिक्खी जीवन जीने की जाच सीखी है, वहीं गुरबाणी से जुड़ते हुए कीर्तन करने की महारत भी हासिल की है।
स. कालका-काहलों ने कहा कि यह कैंप इस वर्ष भी दिल्ली के अलावा हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में भी ऐसे ही कैंप लगाये हैं जहां बच्चों को गुरसिक्खी जीवन के साथ जोड़ने में सफल रहे हैं। इन सभी कैंप में बच्चों के बड़ी तादाद में शामिल होने के लिए कालका-काहलों ने उनके परिवारों का भी आभार जताया। उन्होंने स. करमसर की पूरी टीम को भी बधाई का पात्र बताया जिनकी मेहनत से 16 हजार से अधिक बच्चे कैंप शामिल हुए।
उन्होेंने कहा कि बच्चों को गुरमत की विद्या देना बहुत बड़ा प्रयास है। गर्मी की छुटिटयों में जैसे बच्चों ने इन कैंपों में भागीदारी की है वो बहुत बड़ी प्राप्ती है। उन्होंने कहा कि डीएसजीएमसी सिक्ख इतिहास के साथ अपने बच्चों को जोड़ने को कार्य लगातार कर रही है।
स. कालका-काहलों ने कहा कि दिल्ली के भिन्न-भिन्न इलाकों के बच्चे गुरमत, गुरबाणी, सिक्ख इतिहास व माँ बोली की बात करने पहुँचे हैं, जिन्हें देख कर मन खुश हो जाता है। उन्होंने कहा कि सिक्खी की नींव तभी मजबूत हो सकती है जब बच्चे गुरमत के साथ जुड़ें। उन्होंने बच्चों को कहा कि आपने इन कैंप में जो सीखा वो हमेशा के लिए आपके जीवन का हिस्सा बन गया है। इन कैंप की सफलता में गुरु घर के प्रचारकों ने भी बहुमूल्य योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में डीएसजीएमसी सिक्खी के प्रचार-प्रसार की लहर को और मजबूत करेगी।
और खबरें पढ़ने के लिए यहां Click करें:– https://dainikindia24x7.com/poster-of-song-on-30-years-of-work-of-paramjit-singh-pamma-released-2/
आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं। और हमें X (Twitter) यानि @ Dainikindia24x7 पर follow भी कर सकते हैं।