photo galleryदेश (National)बहुत खूबब्रेकिंग न्यूज़राज्य (State)सिटी टुडे /आजकल
ऐसे मनाया बच्चों संग SDM सर ने स्वतन्त्रता दिवस कार्यक्रम…
इस वर्ष हम अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
वैसे तो हर वर्ष हम स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाते हैं। इस वर्ष हम अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। इस दिन हम उन महान योद्धाओं और स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति का सम्मान करते हैं जिन्होंने भारत को एक स्वतंत्र राष्ट्र बनाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।

75वें स्वतन्त्रता दिवस को अलग-अलग सरकारी, गैर-सरकारी संस्थायें, कम्पनियां एवं लोग कई तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। ऐसा ही एक कार्यक्रम डेसू कॉलोनी स्तिथ झुगियों में रहने वाले बच्चों के साथ मनाया गया। और कार्यक्रम के मुख्य अतिथी, S.D.M. डॉ. नितिन शाक्या रहे। बच्चों ने गंगा जमुना की तहजीब हमारे देश में बरकरार रहे। बच्चों की प्रस्तुति में दर्शाया गया कि धर्म जाति से ऊपर एक अच्छा और सच्चा इंसान हमे बनना है। क्योंकि इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं हैं। बच्चो ने बड़े उल्लास के साथ रंगारंग कार्यक्रम में भाग लेकर आज के दिन की शोभा बढ़ाई।
बच्चों संग श्रीमति करूणा मिश्रा के साथ साथ उनकी सहयोगी तथा कैलाश जी की भी भूमिका रही माननीय अतिथि महोदय S.D.M. डॉ. नितिन शाक्या एवं बच्चों ने सिग्नल लाईट पर भारत माता की जय के साथ लोगो को झंडा वितरण कर बच्चों ने अनेकता में एकता की मिसाल पेश की।
इस खबर से सम्बंधित वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :-https://youtu.be/3jlKMe0dRJs
आप चाहें तो यह खबर भी पढ़ सकते है 👇





