Punjab Election Result: पंजाब में जीत के बाद बोले केजरीवाल- ‘मैं टेररिस्ट नहीं हूं’
पंजाब में भगवंत ने बढ़ाया 'आप' का मान, राहूल-चन्नी की रही ये प्रतिक्रिया
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
नई दिल्ली.10 मार्च को पंजाब सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के परिणाम घोषित हूए हैं। पंजाब में आप को खबर लिखे जाने तक 89 सी़टें जीत चुकी है और 3 सीटों पर बढ़त बनाए हूए है। वही कांग्रेस को 17, सिरोमणी अकोली दल को 3 व भाजपा को 2 सीटों से संतोष करना पड़ा।जीत के बाद भगवंत मान और दिल्ली सीएम केजरीवाल ये प्रतिक्रिया दी।
अब भारत को दुनिया का नंबर 1 देश बनने से कोई नहीं रोक सकता ❤️🇮🇳
– श्री @ArvindKejriwal #AAPSweepsPunjab pic.twitter.com/dqKwbNBN5J
— AAP (@AamAadmiParty) March 10, 2022
जीत के बाद भगवंत मान पहुँचे भगवंत मान
ਸਰਟੀਫ਼ਿਕੇਟ ਲੈਣ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਗੁਰਦੁਆਰਾ ਸ੍ਰੀ ਮਸਤੂਆਣਾ ਸਾਹਿਬ ਵਿਖੇ ਨਤਮਸਤਕ ਹੋਏ…ਪਰਮਾਤਮਾ ਦਾ ਸ਼ੁਕਰਾਨਾ ਕੀਤਾ ਅਤੇ ਪੰਜਾਬ ਦੀ ਚੜ੍ਹਦੀ ਕਲਾ ਲਈ ਅਰਦਾਸ ਕੀਤੀ… pic.twitter.com/sXITmvR5pU
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) March 10, 2022
चन्नी ने मान को दी बधाई
हार के बाद पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी ने कहा कि मैं पंजाब के लोगों के फैसले को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं। आम आदमी पार्टी और उनके चुने हुए सीएम भगवंत मान को जीत के लिए बधाई देता हूं। मुझे उम्मीद है कि वे लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।
I humbly accept the verdict of the people of Punjab and Congratulate @AamAadmiParty and their elected CM @BhagwantMann Ji for the victory. I hope they will deliver on the expections of people.
— Charanjit S Channi (@CHARANJITCHANNI) March 10, 2022
पंजाब चुनाव के हाइलाइट्स
डेरा बाबा नानक से जीते डिप्टी सीएम रंधावा
डेरा बाबा नानक विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी और डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बाजी मारी है। रंधावा ने शिअद प्रत्याशी रविकरण सिंह काहलों को 466 मतों से हराया है। इस कड़े मुकाबले में रंधावा ने 52555 वोट प्राप्त किए, जबकि काहलों ने 52089 वोट प्राप्त किए।
लुधियाना जिले की 14 में से 13 विधानसभा सीट पर आप का कब्जा
लुधियाना जिले के 14 विधानसभा सीट में से 13 सीटों पर झाड़ू चला है। इन सीटों पर आप के उम्मीदवारों ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। आप की आंधी में कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु भी हारे। पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु समेत कांग्रेस के सभी उम्मीदवार चुनाव हारे हैं, जबकि शिरोमणि आकली दल ने एक सीट पर जीत दर्ज की है। Read More: न साइकिल, न हाथी, न हाथ बा…उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ बा : रवि किशन
सुखबीर ने स्वीकारी हार
सुखबीर बादल कहा कि हम पूरे दिल से और पूरी विनम्रता के साथ पंजाबियों के जनादेश को स्वीकार करते हैं। मैं उन लाखों पंजाबियों का आभारी हूं जिन्होंने हम पर और शिअद-बसपा कार्यकर्ताओं को उनके निस्वार्थ परिश्रम के लिए भरोसा दिया। उन्होंने हमें जो भूमिका सौंपी है, उसमें हम नम्रता के साथ उनकी सेवा करते रहेंगे।