photo galleryराजनीतिहिमाचल इलेक्शन
Trending
सचिन पायलट ने शिमला में किया चुनाव प्रचार
हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान होगा और 8 दिसम्बर को मतगणना होगी।

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election 2022) के लिए कुछ दिन ही बचे हैं इसके लिए सभी राजनैतिक पार्टी के नेता अपने पक्ष में वोट करवाने के लिए ताबड़तोड़ रैली, जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं।


इसी कड़ी में कांग्रेस के नेता और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं हिमाचल कांग्रेस के पर्यवेक्षक सचिन पायलट(Sachin Pilot) ने शिमला की जुब्बल कोटखाई विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार रोहित ठाकुर के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे उम्मीदवार को भारी बहुमत से विजय बनाना है और प्रदेश कांग्रेस की सरकार को बनाने में मजबूती प्रदान करनी है ।

राजस्थान(Rajasthan) की गहलोत सरकार में पूर्व उपमुख्यमंत्री रहें सचिन पायलट ने आज शिमला में चुनावी प्रचार करते हुए मॉल रोड(Mall road) पर लोगों से कांग्रेस के समर्थन में जनसंपर्क किया। सचिन पायलट ने इस दौरान स्थानीय जनता एवं व्यापारियों से कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में आने वाली 12 नवंबर को वोट डालने की अपील करते हुए लोगों से मिले।
हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान होगा और 8 दिसम्बर को मतगणना होगी।
-ओम कुमार





