दिल्ली में आवारा कुत्तों पर RWAs का विरोध प्रदर्शन, विजय गोयल बोले– “नो डॉग्स ऑन स्ट्रीट पॉलिसी बने”
दिल्ली सरकार और एमसीडी से ठोस नीति बनाने की मांग, विदेशों की तर्ज पर भारत में नीति लागू करने की मांग

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
नई दिल्ली।
राजधानी दिल्ली में आवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक और रोज़ाना सामने आ रही काटने की घटनाओं को लेकर आज विभिन्न रेज़िडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों (RWAs) ने राजीव चौक मेट्रो स्टेशन स्थित सेंट्रल पार्क में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने “आवारा कुत्तों को हटाओ, देश बचाओ” जैसे नारे लगाए और सरकार से जल्द से जल्द ठोस नीति बनाने की मांग की।
विजय गोयल ने मांगी “नो डॉग्स ऑन स्ट्रीट पॉलिसी”
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद आवारा कुत्तों की समस्या लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा—
“आज दिल्ली की सड़कों पर लगभग 10 लाख आवारा कुत्ते हैं और रोज़ाना 2000 से अधिक काटने की घटनाएँ हो रही हैं। नसबंदी और वैक्सीनेशन के बावजूद उनकी काटने की क्षमता कम नहीं होती। ऐसे में ‘नो डॉग्स ऑन स्ट्रीट पॉलिसी’ लागू की जानी चाहिए।”
केंद्रीय मंत्री गोयल ने आगे कहा कि कुछ तथाकथित कुत्ता प्रेमी सोसाइटी और अपार्टमेंट्स में कुत्तों को खाना खिलाने के लिए लोगों को उकसाते हैं और यदि कोई विरोध करता है तो उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हैं। उन्होंने इस पूरे मुद्दे पर एबीसी (Animal Birth Control) रूल्स को समाप्त करने की मांग भी रखी।
RWAs की दर्द भरी आवाज़

प्रदर्शन में शामिल विभिन्न RWAs के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने इलाकों की समस्याएँ सामने रखीं।
- गीता कालरा (लाजपत नगर): “इलाके में कुत्तों की संख्या बहुत बढ़ गई है और रोज़ काटने की घटनाएँ हो रही हैं। जब खाने से रोकते हैं तो कुछ महिलाएँ झगड़ा करने आ जाती हैं।”
- टोनी (चेयरमैन, लोधी गार्डन समिति): “पहले गार्डन में केवल 10 कुत्ते थे, अब 40 हो गए हैं। सुबह-शाम टहलने वालों में डर बना रहता है।”
- एम.एस. रावत (साउथ जंग डेवलपमेंट एरिया): “MCD को शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं होती। और जब कभी कुत्तों को उठाने आते हैं तो कुत्ता प्रेमी झगड़ा करने लगते हैं।”
सरकार और MCD से ठोस कदम उठाने की मांग
प्रदर्शनकारियों ने एक स्वर में कहा कि दिल्ली सरकार और MCD को जल्द से जल्द ठोस नीति बनाकर सड़कों से आवारा कुत्तों को हटाना चाहिए, ताकि आम नागरिकों को राहत मिल सके।
विजय गोयल ने RWAs से अपील की कि वे घरों से बाहर निकलकर जगह-जगह मीटिंगें करें और कुत्तों के काटने की घटनाओं पर मुखर आवाज़ उठाएँ।

Stay Updated with Dainik India 24×7!
Follow us for real-time updates:




