Ration Card: राशन कार्ड धारकों को झटका, रद्द किए 2 करोड़ कार्ड, सरकार ने दी जानकारी
सरकार की तरफ से एक सवाल के जवाब में राज्य सभा में बताया गया कि पिछले कुछ सालों में 2 करोड़ से ज्यादा राशन कार्ड कैंसल किए गए हैं. अकेले यूपी में ही सवा करोड़ से ज्यादा राशन कार्ड रद्द हुए हैं।

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
Ration Card cancellation: अगर आप राशन कार्ड धारक है तो इस खबर को ध्यान से पढ़ लीजिए। इस बारे में राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी के सवाल के बाद बड़ी जानकारी सामने आई है। पिछले दिनों राज्यसभा में भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी के एक सवाल के जवाब में ग्रामीण विकास और उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (Sadhvi Niranjan Jyoti) ने बड़ी जानकारी साझा की है. पिछले पांच साल में बड़ी संख्या में राशन कार्ड रद्द हुए हैं।
सोशल मीडिया खूब वायरल हुई यह खबर
इससे पहले यूपी में राशन कार्ड धारकों के कार्ड सरेंडर करने की खबर सोशल मीडिया खूब वायरल हुई थी. इस खबर में दावा किया जा रहा था कि अपात्र राशन कार्ड धारकों को तहसील पर जाकर राशन कार्ड सरेंडर करना है. वरना सरकार की तरफ से उनसे राशन की वसूली की जाएगी. हालांकि बाद में सरकार की तरफ से इस पर स्पष्टीकरण देते हुए बताया गया कि यूपी की योगी सरकार ने ऐसा कोई भी नियम नहीं बनाया है। Read More: Iraq Protest: इराक में श्रीलंका जैसे हालात, बगदाद की संसद में घुसे हजारो प्रदर्शनकारी, मचाई तोड़-फोड़
यूपी में 1.42 करोड़ राशन कार्ड रद्द
केंद्रीय राज्यमंत्री ने बताया कि देशभर में 2017 से लेकर 20-21 तक पिछले पांच साल में डुप्लीकेट, अपात्र और जाली कुल 2 करोड़ 41 लाख राशन कार्ड (Ration Card) रद्द किए गए हैं. उन्होंने बताया कि अकेले बिहार राज्य में सात लाख 10 हजार राशन कार्ड रद्द हुए हैं. साध्वी निरंजन ज्योति ने बताया कि बिहार में 2018 में 2.18 लाख, 2019 में 3.92 लाख, 2020 में 99,404 कुल 7 लाख 10 हजार राशन कार्ड रद्द किए गए। उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 1.42 करोड़ राशन कार्ड रद्द किए गए हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र राज्य में 21.03 लाख राशन कार्ड को कैंसल किया गया है।