बिज़नेसराज्य (State)सिटी टुडे /आजकलहेल्थ/फूड
बाज़ार खोलने का स्वागत लेकिन ऑड-ईवन पर मुख्यमंत्री करें पुनः विचार- परमजीत सिंह पम्मा
दिल्ली के व्यापारियों को ऑड-ईवन का फार्मूला रास नहीं आ रहा...
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
दिल्ली में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में आने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी द्वारा लॉकडाउन में छूट देने के निर्णय का समस्त व्यापारी वर्ग स्वागत करता है परंतु ओड-ईवन का निर्णय अव्यवहारिक है यह कहना फेडरेशन ऑफ सदर बाजार के वाइस चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा का। और दिल्ली के अधिकतर व्यापारी ओड-ईवन के नियम के विरोध में है ओड-ईवन के नियम को लागू करने से सिर्फ़ असमंजस की स्थिति पैदा होती है और अव्यवस्था फैलती है पिछले वर्ष भी जब लॉकडाउन खोलने की प्रक्रिया के दौरान ओड-ईवन लागू किया गया तो वो पूर्णतया विफल रहा था।
हमारा सरकार से निवेदन है कि स्थिति को बेहतर बनाने के लिए सरकारी ऐजेंसियों तथा मार्केट ऐसोसिएशंस को मिलाकर समन्वय समितियाँ बनाई जाएँ और बाज़ारों में क्या प्रतिबंध लगाने हैं ये निर्णय उन समितियों पर छोड़ दिया जाए जिससे कोविड नियमों का बेहतर पालन हो सके और व्यापार का भी नुक़सान ना हो।
परमजीत सिंह पम्मा ने आगे कहा बाज़ारों को खोलने से जहाँ अर्थव्यवस्था पटरी पर आयेगी वहीं व्यापारी वर्ग को भी बड़ी राहत मिलेगी इसलिए मुख्यमंत्री जी को इस पर पुनः विचार करना चाहिए।
इस खबर से सम्बंधित वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtu.be/KdwfUvwNNh4