ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

PM मोदी की अपील: ‘मोदी का परिवार’ सोशल मीडिया से हटाएं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने एक्स अकाउंट (ट्विटर) पर एक पोस्ट करते हुए क्या लिखा आईये जाने

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के तमाम बड़े नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स का बायो बदल दिया और नाम के साथ ‘मोदी का परिवार’ जोड़ दिया था। अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश भर में लोगों से अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल से ‘मोदी का परिवार’ हटाने का आग्रह किया है।
     प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने एक्स अकाउंट (ट्विटर) पर एक पोस्ट करते हुए लिखा
कि “चुनाव अभियान के दौरान, पूरे भारत में लोगों ने मेरे प्रति स्नेह के प्रतीक के रूप में अपने सोशल मीडिया पर ‘मोदी का परिवार’ जोड़ा। इससे मुझे बहुत ताकत मिली। भारत की जनता ने NDA को लगातार तीसरी बार बहुमत दिया है, जो एक तरह का रिकॉर्ड है और हमें अपने देश की भलाई के लिए काम करते रहने का जनादेश दिया है।”
     प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगे अपने पोस्ट में लिखा कि “हम सभी के एक परिवार होने का संदेश प्रभावी ढंग से दिए जाने के बाद, मैं एक बार फिर भारत के लोगों को धन्यवाद देता हूं और अनुरोध करता हूं कि अब आप अपनी सोशल मीडिया अकाउंट से ‘मोदी का परिवार’ हटा दें। भारत की प्रगति के लिए प्रयासरत एक परिवार के रूप में हमारा बंधन मजबूत और अटूट बना हुआ है।”
     जानकारी के लिए बता दें कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 240 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल हुई और बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को 293 सीटें प्राप्त हुई है। देश की जनता ने एनडीए गठबंधन को देश में सरकार बनाने का स्पष्ट दिया है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली और सरकार के कार्य में जुट गए।
-ओम कुमार
आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं। और हमें X (Twitter) यानि @Dainikindia24x7 पर follow भी कर सकते हैं।
Tags

Related Articles

Back to top button
Close