photo galleryदिल्ली-NCRधर्म/समाज
Trending
पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर गुरुद्वारा बाला साहिब में कीर्तन कर उनके दीर्घायु की कामना की गई
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर देशभर में अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए।

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर दिल्ली के वरिष्ठ बीजेपी नेता तरविंदर सिंह मारवाह ने गुरुद्वारा बाला साहिब, भगवान नगर चौक, हरि नगर आश्रम, नई दिल्ली में दो दिनों का कीर्तन कराया।
वहीं इस मौके पर दिल्ली बीजेपी के सांसद गौतम गंभीर व दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष श्याम जाजू मौजूद रहे।

भाजपा नेताओं ने मिलकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दीर्घायु व उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर दो दिनों से बहुत ही धूमधाम से कीर्तन भजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ एवं लंगर व भोग का वितरण किया गया, जिससे बड़ी भारी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा कि हम सभी देश वासी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लंबी आयु व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है। जितना काम आज मोदी सरकार ने इतने कम समय मे किया आजतक किसी और सरकार ने नही किया। पहली बार किसी सिक्ख को अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष इक़बाल सिंह जी को बनाकर हम सिक्खों के मान बढ़ाया है।





