
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
प्रसिद्ध लेखक केविन मिसेल (Kevin Missal) ने दिल्ली के इंडिया इंटरनैशनल सेंटर में अपने नए उपन्यास ‘कर्ण 2: द सन ऑफ़ सूर्या’ का विमोचन किया। इस कार्यक्रम में सिमोन ऐंड सुस्टर द्वारा प्रकाशित किताब का शुभारंभ किया गया। इस खास मौके पर बड़ी संख्या में प्रशंसक, लेखक बनने की चाह रखने वाले लोग और प्रमुख अतिथि के रूप में लेखक व उद्यमी विनीत बाजपेयी मौजूद रहे।
इस उपन्यास में महाभारत के महत्वपूर्ण पात्र कर्ण के संघर्ष और उनकी पहचान की उलझनों को बेहद गहराई से समझाया गया है। केविन मिसेल की लेखनी ने युद्ध, राजनीति, और कर्ण के चारित्रिक संघर्षों को समाहित करते हुए इसे एक महाकाव्यात्मक स्वरूप दिया है। मिसेल ने कहा कि उनका प्रयास कर्ण के बाहरी संघर्षों से अधिक उनके भीतर के युद्ध को सामने लाना है, जिससे पाठक कर्ण के चरित्र से गहरा जुड़ाव महसूस कर सकें।
लेखन के साथ ही मिसेल ने अपने संस्थान HubHawks के योगदान का जिक्र किया, जो नये लेखकों को प्रकाशन, वितरण, और साहित्यिक आयोजन में सहायक भूमिका निभा रहा है। विनीत बाजपेयी ने इस अवसर पर मिसेल की पौराणिक कथाओं में अद्वितीय योगदान की सराहना की और कहा कि केविन पौराणिक कहानियों को नये नजरिए से पेश कर उन्हें फिर से जीवंत बना देते हैं।
‘कर्ण 2: द सन ऑफ़ सूर्या’ में महाभारत के अद्वितीय पात्र कर्ण की संघर्ष यात्रा को दर्शाया गया है, जो पौराणिक किस्सों में दिलचस्पी रखने वाले पाठकों के लिए एक अनमोल संग्रह है।
-ईशत कांत कपूर
और खबरें पढ़ने के लिए यहां Click करें:– https://dainikindia24x7.com/delhi-mayor-election-aam-aadmi-party-wins-mahesh-khedi-becomes-mayor-18687-2/
आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं।


Get the latest news on politics, entertainment, sports, and more right at your fingertips!
Follow us for real-time updates:
Facebook: https://t.ly/FYJPi
X: https://t.ly/sQneh
Instagram: https://t.ly/NawEk
Join our community and stay informed!