दिल्ली-NCRराजनीतिहरियाणा

AAP उम्मीदवार को चंडीगढ़ का मेयर घोषित किया, BJP पर उठे सवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि "आज माननीय सुप्रीम कोर्ट का चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में ऐतिहासिक फैसला आया है

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ मेयर पद के चुनाव को लेकर आज यानि मंगलवार को एक ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए चंडीगढ़ मेयर चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर के नतीजे को खारिज करते हुए आम आदमी पार्टी के मेयर पद के उम्मीदवार कुलदीप कुमार को विजय घोषित करते हुए हुए उन्हें चंडीगढ़ का मेयर नियुक्त किया। वंही सुप्रीम कोर्ट ने रिटर्निंग ऑफिसर के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश जारी किए।
     चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद आम आदमी पार्टी ने इसे लोकतंत्र की जीत बताया और दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि “आज माननीय सुप्रीम कोर्ट का चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में ऐतिहासिक फैसला आया है। हम सबने देखा कि किस तरह से चंडीगढ़ के चुनाव में साफ-साफ था कि 20 वोट इंडिया गठबंधन के थे, 16 वोट बीजेपी के थे। 20 में से 8 वोट किस तरह से इंडिया गठबंधन के अमान्य घोषित कर दिए गए और गठबंधन के उम्मीदवार कुलदीप कुमार को हारा हुआ घोषित कर दिया और बीजेपी को जीता हुआ बता दिया।
      मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि “मामला जब सुप्रीम कोर्ट में गया तो सुप्रीम कोर्ट ने जल्दी-जल्दी सुनवाई करके पूरा प्रोसेस देखा। अपने पास बैलेट पेपर मंगाकर खुद देखे और रिजल्ट घोषित कर दिया। ये पहली बार भारतीय इतिहास में हुआ है। हम सुप्रीम कोर्ट का बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करते हैं। देश के अंदर जनतंत्र को कुचला जा रहा है, सभी संस्थान कुचले जा रहे हैं, ऐसे में सुप्रीम कोर्ट का फैसला बहुत मायने रखता है जनतंत्र के लिए।”
     आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि “इंडिया गठबंधन की यह बहुत बड़ी और पहली जीत है। ये जीत बहुत बड़े मायने रखती है। एक तरह से उन लोगों से हम ये जीत छीनकर लाए हैं। बीजेपी ने ये चुनाव और वोट चोरी कर लिए थे। हम लोगों ने हार नहीं मानी। हम लड़ते रहे और आखिर में हमारी जीत हुई. ये बड़ी जीत है और बड़ा संकेत देती है देश को, जो लोग कहते हैं बीजेपी को नहीं हराया जा सकता है। बीजेपी को एकता से हराया जा सकता है। इस चुनाव के नतीजों ने ये साबित कर दिया। इंडिया गठबंधन के लोगों को बधाई देता हूं. ये चंडीगढ़ के लोगों की जीत हुई”।
     भाजपा पर वोटों की चोरी का आरोप लगाते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “पूरे देश ने देखा कि किस तरह से बीजेपी ने ये चुनाव चोरी किया। इस चुनाव में 36 वोट थे टोटल. इनमें से बीजेपी वालों ने 8 वोट चोरी कर लिए. 25 प्रतिशत वोट चोरी कर लिए। अभी कुछ दिन के बाद देश का बड़ा चुनाव होने वाला है। उसमें 90 करोड़ वोट हैं। अगर ये 36 वोट में से 25 प्रतिशत वोट चोरी कर सकते हैं, 90 करोड़ वोट में से ये कितने वोट चोरी करेंगे? ये सोचकर भी रूह कांप उठती है। सुनते तो थे कि बीजेपी वाले गड़बड़ करते हैं, बदमाशी करते हैं, वोटों की चोरी करते हैं पर चंडीगढ़ चुनाव के वक्त सीसीटीवी में ये पकड़े गए।”
     बीजेपी के लोकसभा चुनाव में 370 सीटों की जीत का लक्ष्य वाले वक्तव्य पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “पूरे देश को सोचना पड़ेगा कि अगर जनतंत्र नहीं बचेगा तो कुछ नहीं बचेगा। आज जितने विश्वास के साथ ये कह रहे हैं कि 370 सीट आएंगी। एक तरह से देश के लोगों को चैलेंज कर रहे हैं ये लोग, कि तुम्हारे वोट की जरूरत नहीं है हमें, हमारी तो आ रही हैं 370 सीट। उन्हें इतना विश्वास 370 सीट का कहां से आ रहा है, कुछ तो गड़बड़ कर रखी है इन्होंने। अगर किसी देश के अंदर चुनाव से पहले पार्टियां साफ साफ कहना चालू कर दे कि हमें वोट की जरूरत नहीं है, वोट की जरूरत नहीं है. उस देश में जनतंत्र नहीं है. पूरे देश को मिलकर जनतंत्र को बचाना पड़ेगा। इसलिए भी साफ है कि ये लोग चुनाव जीतते नहीं है, ये लोग चुनाव चोरी करते हैं।”
     वंही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा कि “आख़िरकार सत्य की जीत हुई। चंडीगढ़ में मेयर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हम स्वागत करते हैं। पीठासीन अधिकारी द्वारा खारिज किए गए 8 वोटों को सही ठहराते हुए चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया ने आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार को मेयर घोषित किया। बीजेपी द्वारा सरेआम की गई गुंडागर्दी का उन्हें मुंहतोड़ जवाब मिला है। लोकतंत्र की इस बड़ी जीत पर चंडीगढ़वासियों को बहुत-बहुत बधाई।”
-ओम कुमार
यह भी पढ़ सकते हैं, यहां Click https://dainikindia24x7.com/chandigarh-mayor-election-supreme-courts-decision-aap-candidate-declared-mayor-16432-2/  करें। और आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं। 
Tags

Related Articles

Back to top button
Close