मनोरंजनमनोरंजन (Entertainment)यादेँ
कथक की भावपूर्ण प्रस्तुति से नलिनी-कमलिनी ने गुरू को अर्पित किए श्रद्धा सुमन
कार्यक्रम मैथिली-भोजपुरी अकादमी के सहयोग से संगीतिका इंस्टीट्यूट ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स द्वारा गुरू जितेंद्र महाराज की 86वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किया गया था
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
प्रसिद्ध बनारस घराने की कथक नृत्यांगना पद्मश्री डॉ. नलिनी कमलिनी अस्थाना ने अपने नृत्य की भाव भंगिमाओं से त्रिवेणी कला संगम में आयोजित एक कार्यक्रम में दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। यह कार्यक्रम मैथिली-भोजपुरी अकादमी के सहयोग से संगीतिका इंस्टीट्यूट ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स द्वारा गुरू जितेंद्र महाराज की 86वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूरीनाम के राजदूत श्री अरुण कुमार हार्डियन और राष्ट्रीय अध्यक्ष सम्पर्क कांति परिवार के श्री शिव विनायक शर्मा थे। नलिनी कमलिनी ने अपने शिष्यों के साथ नृत्य प्रस्तुत कर गुरू को श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रसिद्ध लोक गायिका डॉ. नीतू कुमारी नूतन ने अपने भोजपुरी और मैथिली गीतों से की, जिसमें उन्होंने दर्शकों की मांग पर “विदेशिया” गीत प्रस्तुत कर सबका दिल जीत लिया। तालियों की गूंज के बाद नलिनी कमलिनी की युगल नृत्य प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके शिष्यों ने भी अपने गुरू को समर्पित नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में समा बांध दिया।
-संध्या रानी
और खबरें पढ़ने के लिए यहां Click करें:– https://dainikindia24x7.com/meghnath-will-become-the-minister-of-legend-actor-asrani-raja-janak-in-luv-kush-ramlila-aap-leader-brajesh-17815-2/
आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं।और हमें X (Twitter) यानि @ Dainikindia24x7 पर follow भी कर सकते हैं।