चुनाव (Election)दिल्ली MCD इलेक्शनब्रेकिंग न्यूज़
MCD By-Election: बीजेपी ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान, विष्णु मित्तल ने झुग्गी बस्तियों में किया दौरा
अशोक नगर वार्ड में जनसंपर्क के दौरान विष्णु मित्तल ने झुग्गीवासियों को मोदी सरकार की योजनाओं की जानकारी दी, स्वाभिमान अपार्टमेंट और आयुष्मान आरोग्य मंदिर का किया निरीक्षण

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
-ओम कुमार
दिल्ली में नगर निगम के उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जनसंपर्क शुरू कर दिया है। दिल्ली बीजेपी के महामंत्री विष्णु मित्तल ने नगर निगम के उपचुनाव के लिए रविवार को अशोक नगर वार्ड में आने वाली झुग्गी बस्तियों में जनसंपर्क किया। इसके साथ ही स्थानीय निवासियों से संवाद करते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और दिल्ली सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

दिल्ली बीजेपी के प्रदेश महामंत्री विष्णु मित्तल ने झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोगों को लिए बनाए गए फ्लैट जिसका नाम स्वाभिमान अपार्टमेंट रखा गया उसका दौरा किया। इस दौरान विष्णु मित्तल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में झुग्गीवासियों के लिए बनाए गए शानदार फ्लैटों को देखकर बहुत प्रसन्नता हो रही है। केंद्र की मोदी सरकार ने झुग्गीवासियों को न केवल पक्का मकान दिया है, बल्कि उनके जीवन में स्वाभिमान और सम्मान का भी संचार किया है।
वंही विष्णु मित्तल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में चल रही दिल्ली सरकार के द्वारा बनाए गए आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान कहा कि “दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीबों और वंचितों के जीवन में बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है।”
इस जनसंपर्क और दौरे के दौरान दिल्ली बीजेपी के महामंत्री विष्णु मित्तल के साथ स्थानीय बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
और अधिक खबरें पढ़ने के लिए यहां Click करें।
आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं।

Stay Updated with Dainik India 24×7!
Follow us for real-time updates:




