दिल्ली-NCRब्रेकिंग न्यूज़राजनीति
Trending

G-23 Meeting: मल्लिकार्जुन खड़गे ने 23 गुट के नेताओं पर लगाए आरोप, कहा- कांग्रेस सोनिया के साथ

सिब्‍बल जमीनी राजनीति की वास्‍तविकता से परिचीत नहीं

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

नई दिल्‍ली.  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को गैर संतुष्‍ट गुट के नेताओं पर पार्टी को तोड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया। खड़गे ने आरोप लगाया कि कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के बाद भी जी-23 समूह के नेता बार-बार गुप्त मिटींग कर पार्टी को तोड़ने की कोशिशें कर रहे हैं। खड़गे ने यह भी कहा कि पार्टी के सभी नेता सोनिया गांधी के साथ हैं। ऐसे में कोई भी उन्‍हें कमजोर नहीं कर सकता है।

राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष खड़गे का यह बयान ऐसे वक्‍त में सामने आया है जब जी-23 समूह ने एक बैठक करने वाले हैं। जी-23 के नेता इस बैठक में आगे की रणनीति तय करेंगे। असंतुष्‍ट गुट के नेता चाहें कितनी भी बैठकें क्‍यों ना कर लें फ‍िर भी सोनिया गांधी को कमजोर नहीं किया जा सकेगा। पूरी कांग्रेस पार्टी सोनिया गांधी के साथ है। सोनिया गांधी हर वो जरूरी कदम उठा रही हैं जिन पर कार्य समिति की बैठक में चर्चा हुई थी। Read more: सामने आई रैपिड रेल के कोच के अंदर की तस्वीरें, आरामदायक सीट, वाईफाई के साथ यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं, देखें Video

जी-23 नेताओं की ओर से पार्टी में रिफार्म को लेकर आ रहे बयानों के मामले पर खड़गे ने कहा कि यदि ये लोग इस तरह से बोलेंगे तो यही माना जाना चाहिए कि वे पार्टी को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। खड़गे ने कपिल सिब्बल पर हमला बोलते हुए कहा कि वह एक अच्छे वकील हो सकते हैं लेकिन वह एक जन नेता नहीं हैं। सिब्‍बल जमीनी राजनीति की वास्‍तविकता से परिचीत नहीं है।

सिब्बल पर हमला बोलते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वह कभी किसी गांव, जिले या राज्य में नहीं गए और कांग्रेस पार्टी के लिए काम किया। यही वजह है कि उनको कांग्रेस कार्यकर्ताओं की इच्छा का अंदाजा नहीं है। खड़गे यहीं नहीं रुके उन्होंने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से उन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की गुजारिश की जो पार्टी के हित के लिए काम नहीं कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पांच राज्यों में चुनावी हार को लेकर सोनिया गांधी ने राज्य पार्टी प्रमुखों से इस्तीफा मांगा है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close