BJP ने मुख्यमंत्री आवास दिल्ली पर नई शराब नीति का पुतला दहन किया
शराब लाइसेंस अवधि दो महीने के लिए बढ़ाकर शराब माफियाओं को फ़ायदा पहुँचा रहे हैं केजरीवाल-आदेश गुप्ता
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
जहां आज पुरे भारत लगभग पुरे भारत में होलिका दहन किया जा रहा है वहीं दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर केजरीवाल सरकार की नई शराब नीति का पुतला दहन किया। इस मोके पर नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी की उपस्थिति में नई शराब नीति का पुतला दहन करते हुए आदेश गुप्ता ने कहा कि एक पर एक शराब की बोतल मुफ्त कर केजरीवाल सरकार ने दिहाड़ी एवं गरीब मजदूरों को नशे की आग में झोंकने का काम किया है। और आज होलिका दहन के इस मौके पर शराब नीति जैसी कुनीतियों को भी दहन करना जरुरी है।
आदेश गुप्ता ने कहा कि भाजपा द्वारा शराब नीति के खिलाफ चलाए गए जनमत अभियान में 10 लाख से अधिक लोगों का समर्थन मिला। जिसमें धार्मिक स्थल, विद्यालय, रिहायशी इलाकों एवं मुख्य बाज़ारों में खोले गए शराब के ठेके के खिलाफ और ड्राइ डे घटाने को लेकर सवाल थे जिस पर दिल्लावालों ने अपनी सहमति जताई थी। आज BJP के साथ पूरी दिल्ली खड़ी है और जब तक विनाशकारी नीति को वापस नहीं लिया जाता, हमारा संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि घर-घर शराब पहुंचाकर एवं त्योहारों के दिन ठेके खोलकर केजरीवाल युवाओं को नशे में धकेल कर शराब नगरी की स्थापना करना चाहते हैं जिसे भारतीय जनता पार्टी (BJP) कभी पूरा नहीं होने देगी।
रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि नई शराब नीति के तहत रिहायशी इलाकों, झुग्गी-झोपड़ी, गांव, कृषि योग्य जमीन पर मकान बनाकर वहां शराब बेची जा सकती हैं, लेकिन मास्टर प्लान के मुताबिक दिल्ली में शराब के ठेके सिर्फ डीडीए, एमसीडी, एनडीएमसी (NDMC ) या सरकारी बाज़ार के अंदर या फिर कमर्शियल सड़क के किनारे ही खोले जा सकते हैं जिसका उल्लंघन करके केजरीवाल सरकार ने अवैध शराब के ठेके खोले हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी का शराब नीति के खिलाफ आंदोलन का ही नतीजा है कि आज पार्टी के कार्यकर्ताओं के सहयोग से 354 शराब के ठेके बंद करवा दिए गए और आज सभी महिलाएं, युवा, पुरुष BJP के साथ हैं।
इस मौके पर प्रदेश भाजपा महामंत्री एवं कार्यक्रम के संयोजक दिनेश प्रताप सिंह, प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा, विधायक ओम प्रकाश शर्मा एवं अनिल वाजपेयी, महिला मोर्चा की प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्रीमती योगिता सिंह, प्रदेश पूर्वांचल मोर्चा अध्यक्ष कौशल मिश्रा सहित प्रदेश, मोर्चा, जिला एवं मंडल के पदाधिकारी एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।