चुनाव (Election)राजस्थान चुनाव
महाराणा प्रताप के वंशज विश्वराज सिंह और भवानी सिंह कालवी हुए BJP में शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और विजन में आस्था रखते हुए इन दोनों नेताओं ने भाजपा में शामिल होने का फैसला किया है। इनके परिवार का एक इतिहास रहा है और भाजपा के साथ इनके जुड़ने से पार्टी को मजबूती मिलेगी -सीपी जोशी

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
राजस्थान विधानसभा चुनाव जैसे जैसे करीब आता जा रहा है प्रभावी नेताओं को अलग-अलग पार्टी उनको अपनी पार्टी में शामिल करा रही हैं। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी ने 17 अक्टूबर मंगलवार को महाराणा प्रताप के वंशज विश्वराज सिंह और करनी सेना के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय लोकेंद्र सिंह कालवी के बेटे भवानी सिंह कालवी को सदस्यता ग्रहण करवाई। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, राजस्थान के प्रभारी अरुण सिंह और राजस्थान से लोकसभा सांसद दिया कुमारी मौजूद रहे।
राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने दोनो नेताओं के बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने पर कहा कि “जिनकी आज पार्टी में सदस्यता हुई है वह वीर महाराणा प्रताप के वंशज विश्व राज सिंह हैं, और दूसरे भवानी सिंह कालवी जिनके पिता करनी सेना के अध्यक्ष रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और विजन में आस्था रखते हुए इन दोनों नेताओं ने भाजपा में शामिल होने का फैसला किया है। इनके परिवार का एक इतिहास रहा है और भाजपा के साथ इनके जुड़ने से पार्टी को मजबूती मिलेगी।”
इस ज्वाईनिंग के दौरान केंद्रीय मंत्री कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि “राजस्थान में इनका बड़ा योगदान रहने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने का जो संकल्प लिया है, उसमें राजस्थान की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है और राजस्थान को विकसित राजस्थान बनाने में आज की इस जॉइनिंग की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होगी।”
वहीं भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद भवानी सिंह कालवी ने कहा कि “वो पोलो के खिलाड़ी रहे हैं और इस नाते कह सकते हैं कि देश की सबसे मजबूत पार्टी भाजपा है, जिसके कैप्टन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और टीम मेंबर के नाते जो भी उन्हें हुक्म दिया जाएगा, उसका पूरा पालन करेंगे और गेम (चुनाव) जीतने की पूरी कोशिश करेंगे।”
भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद विश्वराज सिंह ने कहा कि “उनके पूर्वजों ने हमेशा सर्वसमाज की रक्षा और भलाई के लिए सोचा है और इसी सोच के साथ वह आज बीजेपी के साथ जुड़े हैं। मोदी सरकार आत्मविश्वास और दृढ़निश्चय के साथ आगे बढ़ रही है और जनता को भी काबिल और दूरदर्शी नेतृत्व का साथ देना चाहिए।”

महाराणा प्रताप के वंशज विश्वराज सिंह और करनी सेना के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय लोकेंद्र सिंह कालवी के बेटे भवानी सिंह कालवी ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।
-ओम कुमार





