चुनाव (Election)मध्य प्रदेश चुनाव
Madhya Pradesh Assembly Election 2023: बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पांचवीं सूची भी जारी की
इस सूची में 92 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पांचवीं सूची जारी कर दी है। इस सूची में 92 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अब तक 228 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। अब केवल 2 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित होने बाकि हैं। इंदौर-3 नं विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र आकाश विजयवर्गीय का टिकट काट कर उनकी जगह इस सीट से राकेश शुक्ला को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक प्रदेश सरकार में मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया को एक बार फिर से बमौरी विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।







भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश सरकार के 3 मंत्रियों के टिकट काट दिए हैं। मंत्री ओपीएस भदौरिया, ज्योतिरादित्य सिंधिया की बुआ और बीजेपी की वरिष्ठ नेता यशोधरा राजे सिंधिया और गौरीशंकर बिसेन को इस बार टिकट नहीं दिया गया है। शिवपुरी विधानसभा सीट से यशोधरा राजे सिंधिया की जगह देवेंद्र कुमार जैन को उम्मीदवार बनाया गया है। वंही प्रदेश सरकार में मंत्री गौरीशंकर बिसेन की जगह उनकी पुत्री मौसमी बिसेन को बालाघाट विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है। ग्वालियर पूर्व विधानसभा सीट से माया सिंह और ग्वालियर साउथ विधानसभा सीट से नारायण सिंह कुशवाह को उम्मीदवार घोषित किया गया है।
बीजेपी ने मनगंवा विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक पंचूलाल प्रजापति का टिकट काटकर उनकी जगह नरेंद्र प्रजापति को टिकट दिया है। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए सचिन बिड़ला को बड़वाह विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। भोपाल दक्षिण पश्चिम विधानसभा से पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता की जगह भगवान दास सबनानी को टिकट दिया गया है। कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने वाले सिद्धार्थ राज तिवारी को त्योंथर विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया है।
विजयपुर विधानसभा सीट से बाबूलाल मेवरा, जौरा विधानसभा सीट से सूबेदार सिंह रजौधा सिकरवार, अंबाह विधानसभा (एससी) सीट से कमलेश जाटव, भिंड विधानसभा सीट से नरेंद्र सिंह कुशवाह, मेहगांव विधानसभा सीट से राकेश शुक्ला, भांडेर विधानसभा सीट से घनश्याम पिरोनिया, पोहरी विधानसभा सीट से सुरेश राठखेड़ा धाकड़, कोलारस विधानसभा सीट से महेंद्र यादव, दमोह विधानसभा सीट से जयंत मलैया, होशंगाबाद विधानसभा सीट से सीतासरन शर्मा, इंदौर-5 नं विधानसभा सीट से महेंद्र हार्डिया को उम्मीदवार बनाया गया है।
-ओम कुमार





