ऑटो/टेक्नोलॉजी (Auto/Tech)दिल्ली-NCRधर्म/समाजराजनीति

Luv Kush Ramleela 2025: सांसद मनोज तिवारी निभायेंगे परशुराम का किरदार

लीला के निमंत्रण पत्रों पर इस बार जल, थल एवं वायु सेना के चित्र, एआई तकनीक से बनी रामायण डॉक्यूमेंट्री होगी विशेष आकर्षण

👆भाषा ऊपर से चेंज करें

विश्व विख्यात लव कुश रामलीला कमेटी ने इस वर्ष लालकिला मैदान में होने वाली भव्य रामलीला की तैयारियों की घोषणा प्रेस वार्ता में कमेटी के प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार ने मीडिया को बताया इस वर्ष लीला कमेटी ने जेन एक्स को प्रभु श्रीराम की लीला के प्रति और अधिक आकर्षित करने, देश के प्रति अपने दायित्वों का निर्वाह करने की भावना को उजागर करने के मकसद से इस बार निमंत्रण पत्रों पर जल, थल एवं वायु सेना के शौर्य, पराक्रम को दिखाते चित्र प्रकाशित किए गये है।अर्जुन कुमार ने कहा मशहूर एक्टर सिंगर और सांसद मनोज तिवारी इस वर्ष रामलीला में भगवान परशुराम का किरदार निभा रहे हैं, इससे पूर्व भी केवट और अंगद आदि का किरदार भी निभा चुके है। ए आई तकनीक से बनी डाक्यूमेंट्री फिल्म रामायण रामलीला मंचन से पूर्व प्रतिदिन रामभक्तों को दिखाई जायेगी।
     प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर मेगा हेल्थ कैंप, विशाल भंडारा, स्पेशल स्कूली बच्चों को बैग वितरण, स्टेशनरी, महिलाओं को साड़ी वितरण किया जायेगा। इस अवसर पर भारत सरकार और दिल्ली सरकार के सहयोग से दिव्यांगों को मोटराइज्ड, ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर वितरित की जायेगी। तारा नेत्रालय के सहयोग निशुल्क आंखों की जांच, मोतियाबिंद के आपरेशन और नजर के चश्मों का वितरण होगा, कानों की मशीन निशुल्क वितरण की जाएगी। रक्तदान शिविर ओर पूरे दिन भंडारे का आयोजन होगा।
Luv Kush Ramleela 2025: MP Manoj Tiwari will play the role of Parshuram
     सांसद, अभिनेता, सिंगर  मनोज तिवारी ने कहा लालकिला के ऐतिहासिक ग्राउण्ड में हजारों राम भक्तों के सामने कोई किरदार निभाना मेरे लिए गौरव की बात है, मैं बचपन से अपने गांव की रामलीला से जुडा रहा  हूँ वहां की छोटी से रामलीला में कई बार मुझे वानर सेना और कई बार नारी की भूमिका भी करनी पड़ी।इस बार जब मुझे कमेटी के प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार ने लीला में कोई किरदार निभाने का आमंत्रण दिया और मैंने तुरंत मन ही मन रामायण में अपने पसंदीदा किरदार परशुराम को करने का फैसला कर लिया , उन्होंने कहा मेरी सोच है दिल्ली ही नहीं देश के हर नागरिक को रामकाज से जुड़ना चाहिए और प्रभु श्री राम के संदेशों को जेन एक्स तक अवश्य पहुंचाना चाहिए ।लीला कमेटी के महासचिव सुभाष गोयल के अनुसार लीला की शुरुआत गणेश पूजन से  होगी, इसके बाद मंचन पर महर्षि वाल्मिकी द्वारा लव कुश को रामकथा और प्रभु श्री राम के जीवन दर्शन के बारे बताने का दृश्य और तुलीदास जी जीवनी के दृश्य भी प्रस्तुत किए जायेंगे। इस वर्ष भी लीला के प्रमुख पात्रों को बालीबुड और टीवी फील्ड के जाने माने कलाकार निभाएंगे । इनमें प्रमुख है किनसुक बैध (राम), डा. राजन शर्मा (लक्ष्मण), रिनी आर्या (सीता) , मल्हार पांडया (हनुमान), आर्य बब्बर (रावण), राजेश पुरी (राजा जनक के मंत्री), शंकर साहनी (केवट), डा. अशोक शर्मा (सुसेन वैघ) आदि।
     लव कुश रामलीला कमेटी के चैयरमेन  पवन गुप्ता और सीनियर वाईस प्रसिडेंट सत्यभूषण जैन ने बताया लीला मंचन 22 सितम्बर से प्रारंभ होगा 3 अक्तूबर को भरत मिलाप के साथ लीला सम्पन्न होगी।
     कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिल सिंहल के अनुसार बाबा खाटू श्याम के मधुर भजनों का एक विशेष कार्यक्रम  भजन गायक और खाटू श्याम के परम भक्त कन्हैया मित्तल और उनकी पार्टी द्वारा किया जाएगा।
-चंद्र मोहन शर्मा 
(लेखक वरिष्ठ फिल्म समीक्षक, पत्रकार हैं।)
 
 
और अधिक खबरें पढ़ने के लिए यहां Click करें
आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं।
🌟 Stay Updated with Dainik India 24×7!

Get the latest news on politics, entertainment, sports, and more right at your fingertips!

👉 Follow us for real-time updates:

Join our community and stay informed!
Tags

Related Articles

Back to top button
Close