दिल्ली-NCRधर्म/समाजमनोरंजनमनोरंजन (Entertainment)
लव कुश में अंगद, केवट बनने के बाद मनोज तिवारी बनेंगे भगवान परशु राम
2 अक्तूबर को दिल्ली एनसीआर के स्कूली छात्र-छात्रों द्वारा सम्पूर्ण रामायाण नाटिका का मंचन होगा
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने लालकिला मैदान में हुई आयोजित प्रेस वार्ता में बताया भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार, सिंगर, सांसद मनोज तिवारी भगवान परशुराम का किरदार निभायेंगे, वहीं दूरदर्शन के ख्याति प्राप्त सीरियल हम लोग में नन्हें का किरदार निभाकर स्टार बने अभिनय चतुर्वेदी लीला मंच पर भरत की भूमिका निभायेंगे। दिल्ली विधान सभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता राजा जनक और पूर्व विधायक विजय जौली इस बार गुरू वशिष्ठ और पूर्व मेयर जत्थेदार अवतार सिंह कुंभकरण, अपोलों हास्पीटल के डा. अशोक शर्मा सुसेन वैघ, सेवानिवृत आर्मी मेजर शालू वर्मा केकई की भूमिका में है।
अर्जुन कुमार ने कहा फिल्म स्टार हिमांशु सोनी प्रभु श्रीराम, कनन मल्होत्रा श्री राम के अनुज लक्ष्मण, समीक्षा भटनागर जगत जननी माता सीता मैया एक्टर केतन करांडे रामभक्त हनुमान, फिल्म अभिनेता निमाई बाली महाबली रावण, लेजेन्ट अभिनेता असरानी राजा जनक के प्रमुख मंत्री, सिगर शंकर साहनी केवट, मनीष चर्तुवदी शिव, हेमन्त पांडे हरिभक्त नारद, मोहित त्यागी विभीषण, विधा शुक्ला कौशल्या, आदि अभिनय करेंगे।
अर्जुन कुमार के अनुसार इस बार रामलीला पूर्णतया डिजिटल तकनीक के साथ की जायेगी इसी कम में कमेटी कम्प्यूटर ग्राफिक्स, डिजाईनर के साथ-साथ मुंबई के अनुभवी टैक्नीशियनों की टीम मंच पर प्रस्तुत लीला के दृश्यों को और भव्य स्तर पर पेश करेंगी। लीला के सभी भक्ति गीतों को कमेटी ने मुंबई से मशहूर म्यूनिजक डायरेक्टर और सिगर्स के साथ का नये स्वरूप में रिकार्डिंग करवाई है।
लव कुश रामलीला कमेटी के महामंत्री सुभाष गोयल ने प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा लीला मंच पर भजन गायक कन्हैया मित्तल द्वारा खाटू श्याम संकीर्तन महोत्सव के साथ भजन संध्या हुई और अनिरूद्धाचार्य जी महाराज का प्रवचन एवं भजन कार्यक्रम हुआ। 2 अक्तूबर को दिल्ली एनसीआर के स्कूली छात्र-छात्रों द्वारा सम्पूर्ण रामायाण नाटिका का मंचन होगा।
अभिनेता एवं सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि मैं बचपन से ही अपने गांव की रामलीला के पात्र निभाता रहा हूँ, लव कुश रामलीला के मंच पर पूर्व में केवट, अंगद आदि का किरदार करने के बाद इस बार भगवान परशु राम का रोल करूंगा। भगवान परशु राम का किरदार निभाना निश्चित रूप से बहुत चुनौतीपूर्ण है इसलिए मैं अभी से इस किरदार की तैयारी कर रहा हूँ। दिल्ली विधान सभा में विपक्ष के नेता विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि मैं प्रभु श्रीराम के काज में जुडा हूँ और मुझे लव कुश रामलीला कमेटी के मंचन पर राजा जनक का रोल करने का अवसर मिला।
-चंद्र मोहन शर्मा
(लेखक वरिष्ठ फिल्म समीक्षक, पत्रकार हैं।)
और खबरें पढ़ने के लिए यहां Click करें:– https://dainikindia24x7.com/haryana-elections-friends-as-long-as-bjp-is-there-as-long-as-modi-is-there-pm-modi-17974-2/
आप चाहें तो अपने मोबाइल पर Play Store से हमारा DAINIK INDIA 24X7 ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं।और हमें X (Twitter) यानि @ Dainikindia24x7 पर follow भी कर सकते हैं।
Stay Updated with Dainik India 24×7!
Get the latest news on politics, entertainment, sports, and more right at your fingertips!
Follow us for real-time updates:
Facebook: https://t.ly/FYJPi
X: https://t.ly/sQneh
Instagram: https://t.ly/NawEk
Join our community and stay informed!