plantation on birthday : कराटे प्रशिक्षक रितेश तिवारी ने अपने जन्मदिवस पर किया पौधा रोपण
तिनका सामाजिक संस्था के अध्यक्ष रितेश तिवारी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर पौधारोपण किया गया

👆भाषा ऊपर से चेंज करें
तिनका सामाजिक संस्था के प्रशिक्षकों सदस्यों द्वारा धूमधाम से संस्था के अध्यक्ष रितेश तिवारी का जन्मदिन मनाया गया, बही रैनबसेरा में जाम का फलदार पौधा रोपण किया गया । रितेश पिछले 8 वर्षों से अपने जन्म दिवस के उपलक्ष्य में फलदार वृक्ष लगाते आ रहे है
पौधारोपण के लिए किया जागरुक
उन्होंने अपने खिलाड़ियों व नगर वासियो से यही अपील की है कि वे अपने जन्मदिवस पर एक एक पौधा अवश्य लगाए ताकि हम या हमारे देश में कभी विगत वर्ष की तरह आक्सीजन की कमी ना हो और हम पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका निभाये। बही रितेश ने 6 जुलाई को होने बाले मतदान दिवस पे मतदाताओं से अपने मत का उपयोग करने का अनुग्रह किया।
इस अवसर पर संस्था से मना मण्डलेकर, अनीश कहार, अनिल मल्हारे, शालिनी चौहान, शिवानी पवारे, पायल उमरिया, कुलदीप ढोके, विजय काजवे, दीपक खरे, रानी सातनकर,सोनी राठौर, राधिका गौर, विकास वर्मा, जिज्ञासा ओनकर, रोशन डोंगरे, मोना खरे, अर्पण सांकले, अनिल अंडारिया व सदस्य प्रशिक्षक, कराटे खिलाड़ी मौजूद रहे ।