government scheme: मोदी सरकार की इस योजना से उद्योगों का होगा पुनर्विकास, बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार
देश सरकार हर तरफ से बेरोजगारी कम करने की कोशिश कर रही है जिससे शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगो को भी रोजगार प्राप्त हो सके और वह स्वयं से आत्म निर्भर बन सके योजना हेतु 2.3 करोड़ रुपये की स्वीकृति सरकार द्वारा मंजूर की गयी है। जिसके तहत सभी उद्योगों का विकास करना इसका लक्ष्य चुना गया है
👆भाषा ऊपर से चेंज करें
स्फूर्ति योजना 2022: SFURTI (स्कीम ऑफ़ फण्ड फॉर अपग्रेडेशन एंड रिजनरेशन ऑफ़ ट्रेडिशनल (परम्परागत) इंडस्ट्रीज), यह स्कीम 2005 में लागू की गयी थी इसका मुख्य उद्देश्य समहू बनाना जिससे उद्योग का पुनः विकास करना है। इसे MSME(सूक्ष्म, लघु, माध्यम उद्योग) द्वारा संचालित किया जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार उत्पन्न करने के लिए स्फूर्ति योजना की शुरुवात की गयी है इस योजना के तहत गांव में रह रहे लोगो के लिए नए रोजगार पैदा होंगे क्यूंकि यहाँ के लोग आज भी कृषि क्षेत्रों पर ही निर्भर रहती है। उम्मीदवार इसका आवेदन योजना आधिकारिक वेबसाइट sfurti.msme.gov.in पर जाकर कर सकते है।
https://bit.ly/3IUw56oस्फूर्ति योजना 2022 क्या है ?
देश सरकार हर तरफ से बेरोजगारी कम करने की कोशिश कर रही है जिससे शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगो को भी रोजगार प्राप्त हो सके और वह स्वयं से आत्म निर्भर बन सके योजना हेतु 2.3 करोड़ रुपये की स्वीकृति सरकार द्वारा मंजूर की गयी है। जिसके तहत सभी उद्योगों का विकास करना इसका लक्ष्य चुना गया है। जिससे पारम्परिक इंडस्ट्रीज में तेजी से काम किया जाये योजना के तहत जितने भी कारीगर जो की उद्योगों में काम कर रहे है उन्हें ट्रेनिंग भी दी जाएगी ।
क्या है योजना का उद्देश्य ?
योजना का उद्देश्य केवल ट्रेडिशनल इंडस्ट्रीज और उनमे काम कर रहे सभी कारीगरों का विकास करना है। पारम्परिक उद्योग यानि जो कृषि आधारित है जैसे: खादी उद्योग, बांस उद्योग, शहद उद्योग एवं गोंद उद्योग यह सभी परंपरागत इंडस्ट्रीज है जो की आज के समय में घाटे में जाती जा रही है। इन सभी उद्योग के लिए सरकार फण्ड भी प्रदान करेगी, जिससे रोजगार के नए अवसर आ पाएंगे और बेरोजगारी को कम किया जायेगा। सरकार इन सभी इंडस्ट्रीज को अपग्रेड और दोबारा से विकास करना चाहती है इसलिए स्फूर्ति योजना को आरम्भ किया गया जिसके माध्यम से फण्ड प्राप्त किया जा सके और इन उद्योगों का विकास किया जा सके।
योजना से मिलने वाले लाभ एवं विशेषताएं
- योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार बढ़ेगा।
- सभी पारम्परिक उद्योग जैसे: बांस, खादी, शहद, गोंद का अच्छे से विकास करना ही इसका लक्ष्य है।
- स्फूर्ति योजना के माध्यम से ट्रेडिशनल इंडस्ट्रीज(उद्योग) पर मजबूती बानी रहेगी।
- योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के उद्योगों में समहू(क्लस्टर) बनाया जायेगा, इन सभी समहू के कारीगरों को ट्रेनिंग दी जाएगी
- इंडस्ट्रीज के साथ साथ कारीगरों का भी विकास हो सके।
- ग्रामीण क्षेत्रों जो की कृषि क्षेत्रों पर निर्भर है उनका कृषि स्त्रोत और अधिक बढ़ पायेगा।
- 50000 कारीगर को इस योजना से लाभ मिलेगा उन्हें सरकार द्वारा रोजगार प्रदान किया जायेगा।
- इसे MSME जो की माइक्रो स्माल मध्यम एंटरप्राइज (वह इंडस्ट्रीज जो बड़ी नहीं होती लेकिन बड़े उद्योगों में सहयोग देते है जैसे उन्हें कच्चा माल देना आदि ) द्वारा लांच किया जाता है।
- SFURTI योजना की शुरुवात 2005 में की गयी।
- योजना के अंतर्गत 1 करोड़ से 8 करोड़ का फण्ड उद्योगों को पुनः विकास के लिए दिया जायेगा
स्फूर्ति योजना के लिए पात्रता
आवेदकों को SFURTI Yojana का आवेदन करने के पूर्व इसकी पात्रता को पूरा करना होगा। इन पात्रता को पूरा करने पर ही आप योजना के लिए फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते है।
- आवेदन करने के लिए आवेदक देश का मूल निवासी होना चाहिए।
- आवेदक ट्रेडिशनल(पारम्परिक) इंडस्ट्रीज में काम करने वाला श्रमिक होना चाहिए।
SFURTI Yojana हेतु जरुरी डाक्यूमेंट्स
- आधार कार्ड
- वोटर ID कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- ड्राइविंग लाइसेंस
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- इनकम सर्टिफिकेट निवास प्रमाण पत्र
- बैंक पास बुक
- बैंक अकाउंट नंबर बैंक IFSC नंबर
योजना में कौन कर सकता हैअप्लाई ?
- नॉन-गवर्नमेंट आर्गेनाइजेशन(NGO)
- इंस्टीटूशन्स ऑफ़ सेंट्रल एंड स्टेट गवर्नमेंट
- सेमि गवर्नमेंट इंस्टीटूशन्स
- फील्ड फंक्शनएरीज ऑफ़ स्टेट एंड सेंट्रल गवर्नमेंट
- पंचायत राज इंस्टीटूशन्स
SFURTI Yojana के अंतर्गत दिया जाने वाला फण्ड
- पुराने इंडस्ट्रीज के समहू (हेरिटेज क्लस्टर) जिसमे 1000 से 2500 के कारीगर काम करते है उन्हें स्फूर्ति योजना के तहत 8 करोड़ रुपये तक की फण्ड राशि दी जाती है।
- मिनी समहू(क्लस्टर) जिसमे 500 कारीगर होते है उन्हें सरकार स्फूर्ति योजना के माध्यम से 1 करोड़ रुपये की मदद राशि देती है ताकि वह अपने उद्योगों का विकास का सके।
- प्रमुख समहू जिसमे 500 से 1000 कारीगर काम करते है उन्हें योजना के अंतर्गत 3 करोड़ रुपये का फण्ड प्रदान किया जाता है।
SFURTI स्कीम के लाभार्थी
- समहू विशिष्ट निजी क्षेत्र
- कारीगर राज्यों और केंद्र सरकारों के फील्ड ऑफिसर
- शिल्पकार
- संघ सहकारी संघ गैर सरकारी संगठन
- पंचायती राज संस्थान
- स्वयं सहायता समहू
- कच्चे माल प्रदाता
- संस्थागत विकास सेवा प्रदाता
- उद्यमी
- केंद्र, राज्य के अर्ध सरकारी संस्थान
- मशीनरी निर्माता
- कॉर्पोरेट एंड कोपरटेस रेस्पॉनिसिबिलिटी फाउंडेशन
- निजी व्यवसाय विकास सेवा प्रदाता
- इंडस्ट्रीज नेटवर्क
- देश के श्रमिक उधम संघ
कैसे करें आवेदन
- स्फूर्ति योजना का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sfurti.msme.gov.in पर जाएं।
- अब आपके समाने पेज खुल कर आ जायेगा।
- होम पेज पर आप अप्लाई नाउ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- नए पेज पर आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल कर आजायेगा।
- अब आप फॉर्म में पूछी गयी जानकारी जैसे को ध्यानपूर्वक भरें।
- इसके बाद आप फॉर्म में पूछे गए डाक्यूमेंट्स की कॉपी को उपलोड या स्कैन करें।
- सभी जानकारी को एक बार दोबारा देख ले यदि कोई गलती होगी तो आप उसका सुधार कर ले।
- अब आप सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- क्लिक करने के बाद आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।